आज मैं 75 वर्ष का हो गया, “राजस्थान दिवस” पर सभी को “खम्मा घणी”…!

आज मैं 75 वर्ष का हो गया, “राजस्थान दिवस” पर सभी को “खम्मा घणी”…!

“राजस्थान दिवस” पर गुलाबी नगरी शनिवार शाम होगी और भी “गुलाबी”…!

राजधानी जयपुर में पूरी हुई “राजस्थान दिवस” समारोह की तैयारियां पूरी

जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा राजस्थान दिवस समारोह 

 

जयपुर। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजधानी में जवाहर कला केंद्र में कला और संस्कृति  से लोगों काे रूबरू कराया जाएगा।  30 मार्च को राजस्थान पूरे 75 वर्ष का हो जाएगा। इस अवसर पर पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार की ओर से जेकेके में कई कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। इस मौके पर राजस्थान के लोक कलाकारों को पर्यटन विभाग की ओर से प्रोत्साहित भी किया जाएगा। 

 

राजस्थान दिवस पर राजस्थान के अलग अलग शहरों से आए हुनरबाजों की सजेगी महफिल 

गुलाबी नगरी शनिवार शाम होगी और भी गुलाबी 

लोक कलाकार अपने ग्रुप्स के साथ एक मंच पर देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां

घूमर, चंग, गैर, तेरहथाली, कालबेलिया सहित कई नृत्यों की कलाकार देंगे प्रस्तुतियां

राजस्थान दिवस के मौके पर राजस्थान में पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों मे विशेष इंतजाम 

सभी संरक्षित संग्रहालयों और स्मारकों में देशी और विदेशी सैलानियों का प्रवेश रहेगा निशुल्क 

जयपुर में आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल स्मारक जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर होगा सैलानियों परंपरागत स्वागत

पुरातत्व विभागीय निदेशक डॉ पंकज धरेंद्र ने इस बारे में जारी किए आदेश। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com