महिला पूर्व विधायक को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी भी…

महिला पूर्व विधायक को अश्लील मैसेज, रेप की धमकी भी…

आरोपी ने धमकी दी बाबा सिद्दकी जैसा कर दूंगा तेरा हाल

जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को वाट्सएप पर मिली धमकी

 

जालोर, (dusrikhabar.com)। जालाेर की पूर्व महिला विधायक अमृता मेघवाल को किसी शरारती तत्व ने वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजे हैं। आरोपी ने मेघवाल को रेप करने और जान से मारने की भी धमकी दी है। पूर्व विधायक के जुड़े सूत्रों के अनुसार जब उन्होंने उस वाट्सएप नम्बर पर फोन किया तो उस शख्स ने भद्दी भद्दी गालियां देना शुरु कर दिया। 

अब मामले को लेकर पूर्व विधायक ने जयपुर पुलिस आयुक्तलय के साइबर क्राइम सेल में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार जिस नम्बर से मैसेज आए हें वो वाट्सएप नम्बर 7487013982 है लेकिन फिलहाल ये नम्बर बंद आ रहा है। आरोपी ने इस नम्बर से महिला पूर्व विधायक को फोन भी किया था। 

आरोपी ने धमकी देते हुए फोन पर कहा कि तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा। साइबर सेल में मामला दर्ज होने के बाद भी उस नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं।

आपको बता दें कि पूर्व में अमृता मेघवाल को धमकियां मिलती रही हैं। मेघवाल ने बताया कि उनके साथ पिछले कुछ सालों से इस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं। उन्हें पहले जयपुर में भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। जिसमें सोडाला थाने में उन्होंने मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उन पर 2021  और 2022 में हमले भी हो चुके हैं। जिसको लेकर अमृता मेघवाल ने जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा रखी है।  

पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि हाल ही में 8 जुलाई को जालोर में उनका ससुराल के लोगों से विवाद हो गया था तब उन्होंने अपने पूर्व पति बाबूलाल, ससुर हेमाराम, चचिया ससुर शिवलाल सोलंकी और देवर कैलाश के विरुद्ध महिला थाने में दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com