
COWE राजस्थान चैप्टर की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह…
राजस्थान COWE की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह
“She Builds with Al” थीम पर आधारित रहा समारोह
COWE राजस्थान की नई कार्यकारिणी ने ग्रहण किया पदभार
अजय डाटा, निधी तोषनीवाल, कमला पोद्दार, माला खेतान, सुजाता डागा, पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा और रुचिका सराफ रहे मौजूद
जयपुर,(dusrikhabar.com)। भारतीय महिला उद्यमियों की प्रमुख संस्था कॉनफेडरेशन ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (COWE) ने राजस्थान चैप्टर की 2025-2026 के लिए नई कार्यकारिणी ने पदस्थापन समारोह के साथ एक नई शुरुआत की। यह समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री निधि तोषनीवाल, संगठन की मार्गदर्शक कमला पोद्दार, माला खेतान, सुजाता डागा, तथा पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा और रुचिका सराफ की गरिमामयी उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्षा सीए रुचिता धूत ने अपनी नवनिर्मित कार्यकारिणी के साथ शपथ ली।

राजस्थान COWE की नई कार्यकारिणी के शपथ समारोह में अजय डाटा, निधी तोषनीवाल, कमला पोद्दार, माला खेतान, सुजाता डागा, पूर्व अध्यक्ष शिवानी बोहरा और रुचिका सराफ।
“She Builds with AI” थीम के तहत आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा नवाचार, उद्यमिता और डिजिटल परिवर्तन में अग्रणी भूमिका निभाने के जज़्बे को समर्पित रहा। यह आयोजन कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार, और सत्र अध्यक्ष के रूप में श्री अजय डाटा, प्रबंध निदेशक, डाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की पूर्व अध्यक्ष सुश्री कल्पना गोयल (2024-25) ने अपने भाषण में कहा कि यह थीम महिलाओं की तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से भविष्य गढ़ने की भूमिका को दर्शाती है।
समारोह की मुख्य आकर्षण रही विचारोत्तेजक पैनल चर्चा, जिसका संचालन सीए रुचिता धूत ने किया। इसमें FinTech, HealthTech, EdTech, रत्न और आभूषण, साइबर सुरक्षा, वास्तुकला और इंटीरियर डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इसके अलावा कला और डिजाइन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर भी वक्ताओं ने विचार साझा किए।
इस आयोजन में चित्रा डागा (पर्यटन), तरंग अरोड़ा (रत्न और आभूषण), ऋषभ नाग (एडटेक), आईपीएस शरत कविराज (साइबर सुरक्षा), सीए आशीष सचदेव (फिनटेक) पैनलिस्ट के रूप में मौजूद रहे वहीं आयोजन में श्रुति गुरुस्वाने (इंटीरियर डिजाइनर), आरती टांक (आर्किटेक्चर) वक्ता के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुईं।

जयपुर स्थित विधानसभा के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में COWE राजस्थान की नई कार्यकारिणी का शपथ समारोह।
शपथ ग्रहण और पदस्थापन समारोह में नई कार्यकारिणी में प्रबंध समिति की अध्यक्ष के तौर पर रुचिता धूत, प्रीति अग्रवाल – सचिव, डॉ. अभा गुप्ता – सचिव, सुरुचि भुवालका – कोषाध्यक्ष, स्मिता सेठी – संयुक्त सचिव के रूप में शपथ ली वहीं कल्पना गोयल – पूर्व अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहीं।
पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारी समिति में सीमा टाटीवाला, शैलजा खेतान, शशि केडिया, स्नेहा अज़ेरा, श्रृद्धा पोद्दार, रूपा खंडेलवाल, दीप्ति पूंगलिया, विदुषी मित्तल, रश्मि धारिवाल भी नई कार्यकारिणी में शामिल हुईं।

COWE राजस्थान की नई कार्यकारिणी के सदस्य
इस आयोजन में विभिन्न उद्योग संस्थाओं के प्रमुख, MSME, SIDBI, DIC, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण, और राज्यभर की प्रमुख महिला उद्यमी संस्थाएं व व्यवसायी शामिल हुए। COWE राजस्थान ने फिर से यह संकल्प दोहराया कि वह महिलाओं के लिए नवाचार, नेटवर्किंग और विकास को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त मंच बनाए रखेगा।
कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया CODE क्या है
भारत की महिला उद्यमी संघ (Confederation of Women Entrepreneurs of India – COWE)
भारत की महिला उद्यमी संघ, जिसे COWE कहा जाता है, एक प्रमुख राष्ट्रीय संगठन है जो महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त और सफल बनाने के लिए कार्यरत है। यह संगठन 2004 में स्थापित किया गया था और तब से यह देशभर में महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच बन चुका है।
COWE का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने, संचालित करने और उसे विकसित करने में मदद करना है। यह संगठन महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, संसाधनों की उपलब्धता और नेटवर्किंग जैसे कई अवसर प्रदान करता है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और आर्थिक रूप से सशक्त हों।
COWE की प्रमुख गतिविधियां:
- प्रशिक्षण और कौशल विकास:
महिलाओं को उद्यमिता, वित्तीय प्रबंधन, विपणन, डिजिटल रणनीति, नेतृत्व विकास आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। - नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म:
COWE महिलाओं को एक साझा मंच प्रदान करता है जहाँ वे अपने अनुभव साझा कर सकें, एक-दूसरे से सीख सकें और नए व्यावसायिक संबंध बना सकें। - प्रोत्साहन और मार्गदर्शन:
नई महिला उद्यमियों को अनुभवी उद्यमियों और विशेषज्ञों से सलाह और मेंटरशिप प्रदान की जाती है। - कार्यशालाएं और सम्मेलन:
समय-समय पर कार्यशालाएं, वेबिनार, सेमिनार और व्यापार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिससे महिलाओं को नवीनतम व्यावसायिक जानकारी और अवसरों की जानकारी मिल सके। - सरकारी योजनाओं से जुड़ाव:
संगठन, महिला उद्यमियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और सब्सिडी से जोड़ने का कार्य करता है, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता और अन्य लाभ मिल सकें।