
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 चयन सूची जारी
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023
दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी
ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी होगी
चिकित्सा मंत्री के प्रयासों से भर्ती प्रक्रिया को मिली गति
जयपुर, 3 मार्च। प्रदेश में युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 500 से अधिक पदों पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 (Nursing and Paramedical Recruitment-2023) का काम तेजी से जारी है। इसी कड़ी में रविवार को विभाग ने दंत तकनीशियन कैडर (dental technician cadre) के 67 एवं नेत्र सहायक के 109 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूचियां जारी कर दी।
33 अभ्यर्थियों का रोका गया परिणाम

नेत्र सहायक एवं दंत तकनीशियन की सूची जारी

जल्द होगा 8 में से शेष अंतिम सूचियों का प्रकाशन
सिंह ने बताया कि टीमें भेजकर दस्तावेज सत्यापन कराने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो। उन्होंने बताया कि शेष कैडरों की अंतिम चयन सूचियां तैयार करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए सीफू (Sifu) में टीमों का विगत दिनों गठन कर दिया गया था। महाधिवक्ता की राय के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया पर संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की इस बहुप्रतीक्षित भर्ती के काम को गति मिलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत होगा एवं गांव-ढाणी तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिल सकेंगी।
TAGS @BhajanlalBjp@BJP4Rajasthan@cmorajasthan@CMRajasthan@govtofrajasthan@narendramodi@Rajendra4BJP#@ashokgehlot51#@SachinPilot#bjprajasthan#breakingnews#gajendrasingh#IAS#jaipur#medical#rajasthan#rajasthangovt#rajasthanmedical&helth#RajasthanNews#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabhabreaking newsDIPR rajasthanDusri khabargajendra singh khinvsarhelth ministerNursing and Paramedical Recruitment-2023 Selection List ReleasedRajasthan politicsTrendingnews