
अब राजस्थान में हर सीजन, पर्यटन सीजन: दिया कुमारी
पेनोरमा बने पर्यटक और युवाओं के लिए प्रेरणा केन्द्र – दिया कुमारी
प्रदेश में पेनोरमाओं को भव्य और आधुनिक सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए हो रहे योजनाबद्ध काम
पेनोरमाओं के जरिए पर्यटन को बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार में न रहे कमी: दिया कुमारी
जयपुर,dusrikhabar.com: पर्यटन भवन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को पर्यटन और आरटीडीसी से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पेनोरमा और धामिर्क स्थलों के विकास को लेकर उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में ऐतिहासिक/धार्मिक/ पर्यटन महत्त्व के पेनोरमा को अधिक से अधिक जानकारी युक्त बनाये जाएं। (Diya Kumari took a meeting of officials regarding the development of panorama and religious places)
read also:सीतारमण ने किया GST भवन का उद्घाटन, सांसद बोले वित्तमंत्री के आने से इंद्रदेव मेहरबान

पेनोरमाओं के विकास को लेकर पर्यटन भवन में बैठक लेतीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
दिया कुमारी कहा कि इन पेनोरमाओं पर अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। दिया कुमारी ने निर्देश दिये कि राज्य में पर्यटकों और श्रृद्धालुओं को राज्य के गौरवशाली इतिहास और स्थलों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये समयबद्ध रूप से कार्य-योजना बनाकर उसकी क्रियान्विति की जावे। उन्होंने महाराणा प्रताप सर्किट का भव्य रूप से निर्माण किये जाने के भी निर्देश दिए।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?
अतिरिक्त बजट भी किया जा सकता आवंटित
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा की उपस्थिति में शुक्रवार को पर्यटन भवन में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा संचालित पेनोरमाओं के सम्बन्ध में आयोजित समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पेनोरमाओं/विकास कार्यों पर बिंदुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उक्त विकास कार्यों के लिए विशेष स्थिति में अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होने पर बजट आवंटित किया जाएगा।
read also: शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास:
दिया कुमारी ने पेनोरमाओं के निर्माण के समय महापुरूषों की जीवनी को आधुनिक/डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर उत्तम तरीके से दिखाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑडियो वीडियों तथा आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सभी पेनोरमाओं को समयबद्ध रूप से पर्यटकों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य किया जाये। जिससे ये पेनोरमा पर्यटक और युवाओं के लिए प्रेरणा केन्द्र बन सके।
read also: यूक्रेन के राष्ट्रपति को भारत ने समझाया क्यों जरूरी है भारत के लिए रूस का तेल
पेनोरमाओं के रुके हुए कार्य शीघ्र पूरे हों
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पिछली सरकार द्वारा प्रदेश में ऐतिहासिक/धार्मिक/ पर्यटन महत्त्व के सुन्दर और शानदार पेनोरमाओं का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसी श्रृंखला में आगे भी योजनाबद्ध रूप से काम किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन पेनोरमाओं के टेण्डर हो चुके हैं उन पर अविलम्ब निर्माण कार्य शुरू किया। उन्होंने जिन पेनोरमाओं के लिए भूमि आवंटन शेष है उन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
read also: “नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…
पेनाेरमा से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वृहत स्तर पर हो प्रचार-प्रसार
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए कि पेनोरमा स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मार्केटिंग की जाए, इस हेतु वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि जानकारी न होने या कम होने के कारण भव्य पेनोरमा स्थलों पर पर्यटक कम पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोगों के बीच इनकी जानकारी अधिक से अधिक पहुंचाइ जाए तो ही वहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों, यात्रियों की जानकारी के लिए मुख्य सड़क, रेल मार्गों पर साईनेज लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि महाराणा प्रताप सर्किट(Maharana Pratap Circuit) के विकास कार्य को योजनाबद्ध रूप से को गति प्रदान की जाए।