फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम पुरस्कार विजेता

जयपुर में विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार सम्पन्न

जयपुर,(dusrikhabar.com), बुनकर सेवा केंद्र, जयपुर द्वारा “विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार”  आज संपन्न हुआ । एक्स्पो में  फ़ैशन शो का आयोजन भी किया गया जिसमें राजस्थान के निफ़्ट जोधपुर, आर्च कॉलेज, आइएएस कॉलेज, गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज गांधीनगर, आईआईसीडी आदि ने भाग लिया । फ़ैशन शो में कोटा डोरिया, पट्टु, आँवा, खादी व अन्य हैंडलूम उत्पाद प्रदर्शित किए गए । फ़ैशन शो का समापन बुनकरों व कारीगरों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी व फ़ैशन वॉक के साथ किया गया । इसमें अजरख ब्लॉक प्रिंट का लाइव प्रदर्शन नेशनल अवार्डी राणामल खत्री द्वारा किया गया ।

फ़ैशन शो में निफ़्ट जोधपुर प्रथम विजेता

आईआईएस कॉलेज जयपुर ने द्वितीय व आर्च कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज, गांधीनगर  तथा आईआईसीडी, झालाना को सांत्वना पुरस्कार व  आईआईसीडी के विद्यार्थी मास्टर पुष्पराज को स्टार ऑफ रनवे अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह गणमान्य रहे मौजूद

 फ़ैशन शो के दौरान अपर महानिदेशक पत्र सूचना कार्यालय व केंद्रीय संचार ब्यूरो ऋतु शुक्ला, पदम श्री अवार्डी राम किशोर डेरेवाला,  संयुक्त आयुक्त, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग राजस्थान, शिल्पी आर. पुरोहित, निदेशक आर्च कॉलेज, अर्चना सुराना, फ़ैशन डिज़ाइन विभाग, निफ़्ट जोधपुर, रुचि खोलिया, निदेशक, आईआईएस कॉलेज, डॉ. राधा कश्यप, विभागाध्यक्ष, टेक्सटाइल, गवर्नमेंट वुमेन पॉलिटैक्निक कॉलेज गांधीनगर अमित कुमार आदि जूरी सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com