नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज संभालेंग पदभार

नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज संभालेंग पदभार

मदन राठौड़ आज भव्य समारोह में ग्रहण करेंगे प्रदेशाध्यक्ष का पदभार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक रहेंगे मौजूद

युवा मोर्चा की ओर से एयरपोर्ट से बाइक रैली के साथ स्वागत सत्कार के बाद राठौड़ पहुंचेंगे समारोह स्थल

 

जयपुर,dusrikhabar.com। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज शनिवार को एक भव्य समारोह में पदभार ग्रहण करेंगे। उनके पदभार समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, उपमुख्यमंत्री, भाजपा के मंत्री और विधायक पदभार ग्रहण समारोह में शरीक होंगे। 

Read also : आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

यै सभी रहेंगे पदभार समारोह में मौजूद

राठौड़ के इस समारोह में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड, सतीश पूनिया, अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित राजस्थार सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान सहित सभी विधानसभाओं से कार्यकर्ता समारोह में मौजूद रहेंगे। 

Read also : माधुरी दीक्षित एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 40 साल पूरे, फैन्स के साथ मनाएंगी जश्न

एयरपोर्ट से बाइक रैली से समारोह स्थल पर पहुंचेंगे राठौड़

शनिवार करीब 11.30  बजे मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर मदन राठौड़ का भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की बाइक रैली के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे।  इसके बाद यहां पूजा अर्चना कर पदभार ग्रहण करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक लेंगे और शाम 4 बजे समस्त जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे। 

Read also : “तीज के रंग, राजस्थान के संग” धूमधाम से निकलेगी तीज की सवारी

मदन राठौड़ करेंगे देव-दर्शन

भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार शाम मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर, राजापार्क स्थित गुरूद्वारा और जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर में देव दर्शन करेंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com