
छत्तीसगढ़ में चुनाव सम्पन्न, नक्सली हमले में जवान शहीद
गरियाबंद में नक्सली हमले में ITBP का जवान हुआ शहीद
छत्तीसगढ़ की सभी 70 सीटों पर 72 फीसदी मतदान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 17 नवम्बर, शुक्रवार को सुबह 7 बजे शुरु हुए मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हो गए। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान दो दुखद घटनाएं भी घटीं। एक तरफ गरियाबंद में नक्सली हमले में एक आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया तो दूसरी तरफ एक महिला की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई।
2018 से कम हुआ मतदान
आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 5.05% कम मतदान हुआ था। 2018 में इन सीटों पर 75.17% मतदान हुआ था। लेकिन देर रात आए आंकड़े के अनुसार 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनावों के आंकड़ों से लगभग 3% कम रहा। वहीं इस बार करीब 5.05फीसदी कम मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में सबसे कम मतदान 58.83% रायपुर में और सबसे ज्यादा बालोद में 81.46फीसदी मतदान हुआ।
70 में से 51 सीटों पर कांग्रेस का है कब्जा
आपको बता दें कि बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर जबरदस्त 91% मतदान हुआ। 3 दिसंबर को मतदान का परिणाम आएगा। छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर मतदान हुआ है इनमें से 51 सीटों पर पहले से ही कांग्रेस का कब्जा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में बने वोटिंग बूथ पर जाकर अपना मतदान किया।
30 नवंबर तक एग्जिट पोल पर बैन
छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। आज शुक्रवार 17 नवम्बर को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस बारे में चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है।