
चित्तौड़गढ़ में नशे पर नारकोटिक्स की कार्रवाई, करीब 25लाख की हैरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार…
चित्तौड़गढ़ में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई,
बाइक से 210 ग्राम हेरोइन मिली, एक युवक गिरफ्तार
पकड़ी गई हैरोइन का बाजार भाव करीब 25 लाख रुपए बताया जा रहा
मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
चित्तौड़गढ़, (dusrikhabar.com)। चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर नारकोटिक्स टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 25लाख रुपए की बाजार भाव की कीमत की हैरोइन के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से नारकोटिक्स विभाग ने 210 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है।पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
CBN की प्रतापगढ़ डिवीजन-II और प्रतापगढ़ सेल को सूचना मिली थी कि होटल नंद के पास एक संदिग्ध बाइक से नशीले पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस पर टीम ने हाईवे पर निगरानी शुरू की और बाइक सवार को रोकने की कोशिश की।
भागने की कोशिश, लेकिन मौके पर ही दबोचा
संदिग्ध बाइक जैसे ही होटल नंद के पास पहुंची, टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। बाइक की तलाशी में टूल बॉक्स से 210 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
read also:पूर्व प्रधानमंत्री के पोते प्रज्वल को रेप केस में उम्र कैद, कोर्ट ने ₹7 लाख…
एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार
बरामद हेरोइन की कीमत लाखों में होने की संभावना है। बाइक और हेरोइन जब्त कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके।
read also:क्या इस बार 2 दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
—————-
#चित्तौड़गढ़ #हेरोइनबरामदगी #CBN #NDPSAct #नारकोटिक्सब्यूरो #ड्रग्स #प्रतापगढ़ #राजस्थानन्यूज, चित्तौड़गढ़ हेरोइन बरामदगी, नारकोटिक्स ब्यूरो कार्रवाई, बाइक से हेरोइन जब्त, NDPS एक्ट गिरफ्तारी, प्रतापगढ़ नारकोटिक्स टीम, होटल नंद हाईवे ड्रग्स, हेरोइन तस्करी राजस्थान, अवैध नशा कारोबार, चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर ड्रग्स जब्ती, बाइक से नशा तस्करी करते आरोपी को पकड़ा, नारकोटिक्स टीम ने युवक को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई,