पोतों के उपनयन संस्कार के बहाने सांसद घनश्याम तिवाड़ी का शक्ति प्रदर्शन…!

पोतों के उपनयन संस्कार के बहाने सांसद घनश्याम तिवाड़ी का शक्ति प्रदर्शन…!

सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पोतों के उपनयन संस्कार में देश-प्रदेश की राजनीतिक-धार्मिक हस्तियों का जमावड़ा 

समारोह में शामिल हुए रैवासा अग्रपीठाधीश्वर:कहा- यह मूल्यों की स्थापना का संस्कार

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, ओम प्रकाश माथुर ने की शिरकत 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी बच्चों को दिया आशीर्वाद

जयपुर, (dusrikhabar.com)। सांसद घनश्याम तिवाड़ी के जयपुर में श्यामनगर स्थित घर के पास हरिहर मंदिर परिसर में उनके दोनों पोतों का रविवार को उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर रैवासा अग्रपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज ने पहुंचकर दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि उपनयन संस्कार हमारी सनातन परम्परा का एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जो बच्चों के जीवन में आध्यात्मिक चेतना, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों की आधारशिला रखता है। ऐसे में बच्चों में संस्कार ढलते हैं और बच्चे भारत की गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाते हैं। 

राजेंद्र दास महाराज ने उपनयन संस्कार को आत्मिक जागृति एवं मूल्यों की स्थापना का संस्कार बताया। इस कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव, मेहंदीपुर बालाजी महंत नरेश गिरी, प्रकाश दास महाराज, मोती डूंगरी गणेश मन्दिर के महंत कैलाश शर्मा ने पहुंचकर बच्चों को आशीर्वाद दिया। 

इस आयोजन में घनश्याम तिवाड़ी के पुराने मित्र और उपराष्ट्रपति पद पर आसीन जगदीप धनखड़, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री झाबरसिंह खर्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ एवं पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com