टॉप 12 पर्यटन ट्रेवल डेस्टिनेशन में माउंट आबू पाचवें और उदयपुर छठे स्थान पर, देखिए खास रिपोर्ट…

टॉप 12 पर्यटन ट्रेवल डेस्टिनेशन में माउंट आबू पाचवें और उदयपुर छठे स्थान पर, देखिए खास रिपोर्ट…

आउटलुक ट्रैवलर की रिपोर्ट में राजस्थान के दो शहरों को मिला टॉप 10 में स्थान 

देश के लोकप्रिय ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ट्रैवलर ने जुलाई में घूमने लायक भारत के 12 बेस्ट मानसून डेस्टिनेशन की सूची की जारी

इस सूची में राजस्थान के माउंट आबू को 5वां और उदयपुर को मिला 6ठवां स्थान 

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर | dusrikhabar.com, मानसून की फुहारों में जब झीलों का पानी लहराने लगे और पहाड़ हरियाली की चादर ओढ़ लें, तो राजस्थान का झीलों का शहर उदयपुर किसी स्वप्नलोक से कम नहीं लगता। यही वजह है कि देश की प्रतिष्ठित ट्रैवल वेबसाइट ‘आउटलुक ट्रैवलर’ ने जुलाई महीने में घूमने लायक भारत के टॉप 12 डेस्टिनेशन की सूची में उदयपुर को 6वां स्थान दिया है। इसी सूची में माउंट आबू ने भी राजस्थान का नाम रोशन किया है और 5वें स्थान पर जगह बनाई है।

read also:कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक‌?

पर्यटन विभाग की ब्रांडिंग रणनीति लाई रंग

चार साल पहले उदयपुर को ‘मानसून डेस्टिनेशन’ के रूप में प्रमोट करने के लिए ट्रैवल ब्लॉगर्स को बुलाकर डिजिटल प्रचार किया गया। इसका सीधा असर अब राज्य के मानसून पर्यटन पर दिख रहा है। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों की प्लानिंग और मेहनत रंग लाई और राजस्थान एक बार फिर से पर्यटन की दृष्टि से सम्पन्न होने लगा है। इसका श्रेय सोशल मीडिया और उस पर हो रहे प्रचार प्रसार को भी जाता है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत वेबसाइट्स एक्स, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने वाली खबरों के प्रसारण और विज्ञापनों के माध्यम से राजस्थान पर्यटन का प्रचार जिस तरह से कर रहा है वो काबिले तारीफ है। 

सोशल मीडिया के लिए 360 डिग्री प्लान

राजस्थान पर्यटन विभाग की आयुक्त रुकमणि रियार ने दूसरी खबर से विशेष बातचीत में सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान में पर्यटन को बुलंदियों पर पहुंचाने का विभाग का एजेंडा दोहराया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल पर्यटकों को राजस्थान में लाया जाए और उनके राजस्थान पर्यटन के अनुभव को और भी अच्छा किया जाए ताकि राजस्थान में रिपीट पर्यटन भी बढ़े।

read also:साइबर ठगी का नया तरीका, कॉल फॉरवडिंग से हो रहे बैंक खाते खाली…कैसे पढ़िए पूरी खबर

उन्होंने कहा कि ट्यूरिज्म सेक्टर हमेशा से ही सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया फ्रेंडली रहा है। हम इसके जरिए पर्यटन विभाग और विभिन्न जिलों में पर्यटन सेंटरों की आउटरीच को बढ़ाएंगे ताकि पर्यटकों को अधिक से अधिक सुविधाएं पर्यटन विभाग उपलब्ध करवा सके।  इसके लिए विभाग 360 डिग्री प्लान तैयार कर रहा है और राजस्थान पर्यटन सचिव महोदय राकेश यादव के निर्देशन में विभाग ने इसके लिए एग्जीक्यूशन भी शुरु कर दिया है। जल्द ही डिजिटल और सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान पर्यटन और समृद्ध एवं पर्यटकों से गुलजार होगा। 

मानसून में खिल उठता है झीलों का शहर

आउटलुक ट्रैवलर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उदयपुर मानसून की पहली बारिश के साथ ही एक नया जीवन पा लेता है। गर्मी की विदाई के बाद जब बादल छाते हैं, तो पिछोला झील, फतेहसागर, सिटी पैलेस और अरावली की पहाड़ियों से मिलकर शहर एक अद्भुत दृश्य रचता है। यही दृश्य देशभर के पर्यटकों को यहां खींच लाता है।

read also:सीए फाइनल में जयपुर के हर्ष गर्ग की 7वीं रैंक: अक्ष गर्ग को 14वीं और अजमेर की आकांक्षा टॉप-50 में शामिल…

झीलों की रौनक, हरियाली से ढके पहाड़ और संस्कृति की झलक मानसून में यहां की खूबसूरती को दोगुना कर देती है।

राजस्थान के दो शहरों को मिला गौरवपूर्ण स्थान

टॉप 12 मानसून डेस्टिनेशन की सूची में राजस्थान के सिर्फ दो शहरों को ही स्थान मिला:

  • 5वें स्थान पर: माउंट आबू – राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन, जहां बादलों के बीच ठंडक और सौंदर्य का अद्वितीय अनुभव मिलता है।

  • 6वें स्थान पर: उदयपुर – झीलों, महलों और पहाड़ियों का संगम, जो मानसून में और भी जीवंत हो उठता है।

read also:सावन शुरू होने से पहले निपटा लें ये 5 काम, वरना अधूरी रह जाएगी महादेव की पूजा सावन शुरू होने से पहले निपटा लें ये 5 काम, वरना अधूरी रह जाएगी महादेव की पूजा

सरकारी रणनीति का दिखा असर: मानसून डेस्टिनेशन के रूप में ब्रांडिंग

चार साल पहले, राजस्थान पर्यटन विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए उदयपुर को ‘मानसून डेस्टिनेशन’ के रूप में प्रमोट करने की योजना बनाई थी। इसके तहत:

  • देश के प्रसिद्ध 5 ट्रैवल ब्लॉगर्स को आमंत्रित किया गया

  • उन्होंने उदयपुर की सुंदरता, अनुभव और लोकेशन की डिजिटल मार्केटिंग की

  • सोशल मीडिया पर शेयर की गई झीलों, पहाड़ियों और बारिश में नहाए शहर की तस्वीरें

इस रणनीति ने जबरदस्त काम किया और हर साल मानसून के मौसम में यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है।

बाहुबली हिल्स, रायता और अलसीगढ़ जैसे नए आकर्षण बने हिट

मानसून के दौरान उदयपुर के कुछ प्राकृतिक स्थल नए आकर्षण बनकर उभरे हैं:

  • बाहुबली हिल्स – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला स्पॉट

  • अलसीगढ़ और रायता – ट्रैकिंग और पिकनिक के लिए उपयुक्त

  • उबेश्वरजी – धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम

read also: मानसून Live यमुनोत्री हाईवे पर पुल बहा, बद्रीनाथ मार्ग लैंडस्लाइड से बंद: MP-शहडोल में 3 हजार घरों में पानी भरा; हिमाचल में अब तक 82 की मौत

हालांकि, वर्तमान में पिछोला और फतेहसागर झीलें खाली हैं, लेकिन जैसे ही पानी भरता है, यहां का नज़ारा देखने हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग पहुंचते हैं।

राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध कुंभलगढ़ किला

राजस्थान के पर्यटन मानचित्र को मिला नया आयाम

उदयपुर के साथ ही बांसवाड़ा और कुंभलगढ़ जैसे क्षेत्र भी अब मानसून पर्यटन में पहचान बना रहे हैं। ये स्थान राजस्थान के आंतरिक पर्यटन मानचित्र पर लगातार नई पहचान बना रहे हैं।

read also:मुकेश अंबानी के जियोब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये

देश के टॉप 10 मानसून डेस्टिनेशन की रैंकिंग

  1. मुन्नार (केरल)

  2. लोनावला (महाराष्ट्र)हम

  3. चेरापूंजी (मेघालय)

  4. कुर्ग (कर्नाटक)

  5. माउंट आबू (राजस्थान)

  6. उदयपुर (राजस्थान)

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com