
कल्चरल डायरीज से लोक कलाकारों का बढ़ा मनोबल, अल्बर्ट हॉल पर 29 नम्बर को आयोजन
कल्चरल डायरीजः- गायन, वादन व नृत्य का साक्षी बनेगा जयपुर
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर शुरू की गई कल्चरल डायरीज
अल्बर्ट हॉल पर 29-30नवम्बर को होगा दो दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अभिनव पहल व दिशा-निर्देशों के तहत पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई सांस्कृतिक संध्या कल्चरल डायरीज शृंखला के तहत आगामी शुक्रवार व शनिवार 29 व 30 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
इन प्रस्तुतियों के दौरान जयपुरवासियों सहित विदेशी व देसी पर्यटकों को गायन, वादन व नृत्य का शानदार संगम देखने को मिलेगा।
read also: उदयपुर में तैयार होगा महिला एवं बाल विकास का रोडमैप, जनवरी में राष्ट्रीय चिंतन शिविर
किशनगढ़ के कलाकारों द्वारा चरी-घूमर नृत्यों की प्रस्तुति
29 नवम्बर को अल्बर्ट हॉल पर किशनगढ़ के कलाकारों द्वारा चरी व घूमर नृत्यों के साथ ही अलवर के कलाकारों द्वारा भपंग वादन की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी साथ ही खातू सपेरा विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उनके समूह का कालबेलिया नृत्य जिसमें तीन पीढ़ियां एक साथ नृत्य की प्रस्तुति देंगी। शनिवार 30 नवम्बर को जयपुर के इंडी फोक ग्रुप युग्म बैंड की प्रस्तुति के साथ लोक वाद्य यंत्र रावण हत्था वादन प्रस्तुत किया जाएगा।
read also: महाराष्ट्र में सीएम को लेकर फिर असमंजस में भाजपा, फड़णवीस या शिंदे अभी भविष्य तय नहीं महाराष्ट्र का…
कल्चरल डायरीज श्रृंखला का दूसरा आयोजन
उल्लेखनीय है उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर लोक कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कल्चर डायरीज नाम से पाक्षिक सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की गई है, इस पाक्षिक सांस्कृतिक शृंखला की पहली दो दिवसीय प्रस्तुतियां नवम्बर के दूसरे पखवाड़े में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित हो चुकी है।
लोक कलाकारों को मिला स्थायी प्लेटफार्म
हालांकि आयोजन में लोगों की भीड़ उतनी नहीं जुट पा रही है जितनी होनी चाहिए, लेकिन कलाकारों के लिए ये प्रस्तुतियां उनकी कला को जीवंत रखने और उनकी आर्थिक स्थिति को संबल जरूर प्रदान कर रही है। लोक कलाकारों से बातचीत करने पर एक और बात सामने आई कि इस आयोजन से बारी बारी से अलग अलग क्षेत्र के लोक कलाकारों के परिवारों का सहयोग और उन्हें आगे बढ़ाने की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और पर्यटन विभाग की पहल कलाकारों के परिवारों में खुशियां लेकर आई है। इस आयोजन से कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का एक स्थायी प्लेटफार्म मिल गया है।