
मोदी तीसरी बार PM, dusrikhabar का सटीक आंकलन…!
लोकसभा चुनाव परिणामों में NDA को मिल रहा पूर्ण बहुमत
292 सीटों के साथ एनडीए की केंद्र में बनेगी सरकार
दूसरी खबर ने किया था केंद्र और राजस्थान के परिणामों को लेकर सटीक आंकलन
भाजपा को 0-18 कांग्रेस और INDIA गठबंधन को 0-9 सीटें मिलने का था अनुमान
केंद्र में एनडीए की सरकार और मोदी के पीएम बनने की कही थी बात तो
विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।
दिल्ली। लोकसभा (Loksabha) चुनावों में राजस्थान में भाजपा को उम्मीद के अनुसार बहुमत हासिल नहीं हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। प्रदेश में चुनावों में भाजपा ने प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ सहित तमाम स्टार प्रचारकों की चुनावी रैलियों का राजस्थान की जनता पर बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा। शायद इसी का परिणाम है कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से भाजपा के हाथ सिर्फ 14 सीटें ही आई।
Read also: लोकसभा चुनाव परिणाम: भाजपा को 11 और कांग्रेसगठबंधन सहित 8 सीटें जीती
एकदम सटीक रहा दूसरीखबर का चुनावी विश्लेषण
dusrikhabar.com की ओर से सहयोगी और राजनीतिक विश्लेषकों का उनके सटीक आंकलन के लिए धन्यवाद। हमारी वेबसाइट के व्यूवर्स को भी उनके सुझावों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए हम धन्यवाद देते हैं जिसकी बदोलत आपकी अपनी न्यूज वेबसाइट दूसरी खबर डॉट कॉम ने न सिर्फ राजस्थान बल्कि केंद्र के लिए NDA और INDIA गठबंधन को लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 लेकर एकदम सटीक आंकड़े जनता को बताए।
Read also: आज क्या लिखा है आपके भाग्या में, जानिए वैदिक पंचांग के जरिए…?
हमारा आंकलन बेहद सटीक रहा जिसमें हमने राजस्थान में भाजपा को 0-18 सीट, कांग्रेस को 4 से 6सीट वहीं कांग्रेस गठबंधन को 0 से 3सीटें मिलने का विश्लेषण किया था। वहीं दूसरी तरफ हमारी वेबसाइट के विश्लेषण के अनुसार केंद्र में BJP को 260-300 सीटें और NDA को 300-360 सीटों पर जीतने का अनुमान बताया था। साथ ही देशभर में कांग्रेस और गठबंधन यानि INDIA को 140-160 सीटें और अन्य राजनीतिक दलों को करीब 15 सीटें मिलने का अनुमान बताया था वो भी लगभग सही साबित हुआ है।
Read also: सट्टा बाजार के मिजाज से भाजपा को झटका, फलौदी सट्टा बाजार में…
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों का परिणाम
लोकसभा सीट भाजपा कांग्रेस (INDIA)
जयपुर शहर मंजू शर्मा (won) प्रतापसिंह खाचरियावास (lost)
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह (won) अनिल चौपड़ा (Lost)
बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल (won) गोविंद राम मेघवाल(Lost)
चूरू देवेंद्र झाझड़िया (lost) राहुल कस्वां(INDIA) (Won)
राजसमंद महिमा कुमारी (Won) दामोदर गुर्जर (lost)
भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल (Won) सीपी जोशी (lost)
जालोर लुंबाराम चौधरी(Won) वैभव गहलोत (lost)
झालावाड़ दुष्यंत सिंह(Won) उर्मिला जैन (lost)
नागौर ज्योति मिर्धा(lost) हनुमान बेनीवाल (Won)
करौली-धौलपुर इंदुदेवी(lost) भजनलाल जाटव(Won)
श्रीगंगानगर प्रियंका बैलान(lost) कुलदीप इंदौरा(Won)
उदयपुर मन्ना लाल रावत(Won) ताराचंद मीणा(lost)
भरतपुर रामस्वरूप कोली(lost) संजना जाटव(Won)
बांसवाड़ा महेंद्रजीत मालवीय(lost) राजकुमार रोत (INDIA) (Won)
पाली पीपी चौधरी(Won) संगीता बेनीवाल(lost)
सीकर सुमेधानंद सरस्वती(lost) अमराराम (INDIA) (Won)
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी (Won) उदयलाल आंजना(lost)
अजमेर भागीरथ चौधरी(Won) रामचंद्र चौधरी(lost)
दौसा कन्हैयालाल मीणा(lost) मुरारीलाल मीणा(Won)
अलवर भूपेंद्र यादव(Won) ललित यादव(lost)
झुंझुनूं शुभकरण चौधरी(lost) बृजेंद्र ओला(Won)
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत(Won) करण सिंह उचियारा(lost)
कोटा ओम बिरला(Won) प्रहलाद गुंजल(lost)
टोंक-स.माधोपुर सुखबीर जौनापुरिया(lost) हरीश चंद्र मीणा(Won)
* बाड़मेर से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल(Won) ने जीत दर्ज की वहीं निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और भाजपा के कैलाश चौधरी की बड़ी हार हुई है।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
पीएम तो मोदी ही बनेंगे…!
केंद्र में भाजपा गठबंधन NDA को लगभग हमारे आंकलन के अनुसार 292 के आंकड़े के साथ बहुमत मिलता नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस और सहयोगी दलों का INDIA गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारे विश्लेषण को सफल साबित कर दिया है।
Read also: जानिए मंजू शर्मा, भाजपा जयपुर शहर लोकसभा उम्मीदवार के बारे में, पढ़िए बायोग्राफी…
हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग के पूरे आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं लेकिन अभी तक प्राप्त परिणाम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर हैट्रिक बनाएंगे, वहीं INDIA गठबंधन के दल विपक्ष में बैठकर अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे।
