
नाराजगी के चलते मंत्री किरोड़ी मीणा का इस्तीफा, भाजपा की बढ़ सकती मुश्किलें…!
रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर… बोले किरोड़ी, मंत्री पद से इस्तीफा
राजनीति पर धर्म का अंकुश होना चाहिए, वो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है : किरोड़ी मीणा
जयपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मानसून के मौसम में किरोड़ी के मंत्री पद से इस्तीफा देने प्रदेश की राजनीतिक का पारा बढ़ गया है। गुरुवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का खुलासा किया।
मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पिछले दो दिन से दिल्ली में था, मुझे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन वहां हमारी मुलाकात नहीं हो पाई। किरोड़ी मीणा ने इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि मेरी संगठन या मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है, मैंने चुनावों में लोगों से जो वादा किया है बस उसे ही निभा रहा हूं। किरोड़ी लाल मीणा ने आज की राजनीति को लेकर कहा कि आज की राजनीति को भगवान राम के पदचिन्हों पर लाने का प्रयास करना होगा।
दरअसल किरोड़ी ने लोकसभा चुनाव के समय प्रचार के दौरान कहा था कि उन्हें जिन सीटों की जिम्मेदारी मिली है अगर उन सीटों पर पार्टी का उम्मीदवार नहीं जीतता है तो वो इस्तीफा दे देंगे। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद भी उन्होंने कहा कि मैं अपने वादे पर अटल हूं उन्होंने X पर लिखा था कि “रघुकुल रीत सदा चलाई आई, प्राण जाए पर वचन न जाई”। और इसी के पालन में आज किरोड़ी मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
किरोड़ी मीणा ने कहा कि मैंने पहले 8 जून को मुख्यमँत्री को इस्तीफा भेजा था लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया था। उसके बाद मैंने 25 जून को भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा पुन: भेजा लेकिन दोबारा भी उन्होंने अस्वीकार कर दिया। इसलिए अब मैंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा ई-मेल के जरिए भेज दिया है।
अपने क्षेत्र से मेरा प्रभाव खत्म हुआ, जनता ने निराश किया
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा जैसा कि आप लोग जानते हो कि अथक परिश्रम के बाद भी मैं अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में भी अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला सका। चूंकि मैंने चुनाव के समय घोषणा की थी ऐसे में मेरा फर्ज है उस घोषणा को मैं पूरा करूं। मैंने जनता के लिए दिन रात मेहनत की लेकिन मेरी जनता ने मेरी नहीं मानी। मुझे निराश किया, इसलिए मैंने अंतरात्मा की आवाज सुनकर मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है।
विधायक के नाते जनता के लिए मैं अपना फर्ज निभाता रहूंगा
राजस्थान की राजनीति में 6 बार विधायक दो बार सांसद और दो बार मंत्री बने किरोड़ी मीणा फिलहाल कृषि एवं आपदा राहत मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा कि मैं चाहे विपक्ष में रहा या सरकार में मैंने हमेशा लोगों के हित का मुद्दा उठाया है और ये ही सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
क्या भाजपा की बढ़ेगी परेशानी?

ये है किरोड़ी मीणा के इस्तीफा देने का प्रमुख कारण
