दुग्ध संघ करेंगे सहकार में सहयोग और श्वेत क्रान्ति 2.0 अभियान की शुरुआत…

दुग्ध संघ करेंगे सहकार में सहयोग और श्वेत क्रान्ति 2.0 अभियान की शुरुआत…

सहकार से समृद्वि कार्यक्रम को व्यवहार में दुग्ध समिति स्तर तक पहुंचाने के निर्देश   

दुग्ध संघ सहकार में सहयोग और श्वेत क्रान्ति 2.0 अभियान की करेंगे शुरुआत  

वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकार वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान को-ऑपरटिव डेयरी फैडरेशन की प्रशासक और प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने राज्य सरकार के अभियान श्सहकार से समृद्वि को व्यवहार में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये है। उन्होंने भारत सरकार के अभियान सहकार में सहयोग ” (Co-operation amoungst Cooperative) और श्वेत क्रान्ति 2.0 के क्रियान्वयन के निर्देश भी दिये हैं ताकि दुग्ध उत्पादन, महिला दुग्ध उत्पादकों के सशक्तिकरण और उत्पादन लागत में कमी कर डेयरी सैक्टर का उत्थान किया जा सके। 

वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकार वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी

आईएएस श्रुति भारद्वाज प्रबंधक RCDF

भारद्वाज आज यहा जवाहर लाल नेहरु मार्ग स्थित सरस संकुल मुख्यालय में राज्यभर के जिला दुग्ध संघों के प्रबन्ध संचालकों सेे वर्ष 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय सहकार वर्ष के रूप में मनाये जाने के संबंध में विस्तृत रूप रेखा बनाये जाने पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रही थीं।

सहकार में सहयोग और श्वेत क्रान्ति 2.0 की गाइड लाइन्स को रेखांकित करते हुऐ उन्होंने जिला दुग्ध संघों को संघ और दुग्ध समितियों के बैंक खाते सहकारी बैंकों में खुलवाने के निर्देश दिये जिससे ग्रामीण सहकारी बैंकों की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके और परस्पर सहकारिता की भावना विकसित हो।

दुग्ध समितियां जल्द बनेंगी दुग्ध संकलन के साथ-साथ बहुउद्देशीय समिति

उन्होंने ग्राम स्तर पर गठित प्राथमिक दुग्ध उत्पादक समितियों को बाजार से जोड़ने के लिये उन्हें व्यवसाय करने का अवसर दिये जाने के भी निर्देश दिये। इस कड़ी में दुग्ध समितियों को दुग्ध संकलन के साथ-साथ बहुउद्देशीय समिति बनाने के लिये उन्हें डेयरी बूथ आवंटित करने और घी व्यापार से जोड़ने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने बताया कि राज्यभर में 700 सहकारी दुग्ध समितियों को बूथ आवंटित किये जा चुके हैं। इसी कड़ी में प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में फल, सब्जियां, दाल इत्यादि भी उपलब्ध करवाये जाने का निर्णय लिया गया है ताकि दुग्ध समितियां आर्थिक रुप से मजबूत हो सके। 

तीन महीने में 22 फीसदी बढ़ी सरस घी की बिक्री

जिला दुग्ध संघों के प्रबन्ध संचालकों को बधाई देते हुऐ उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ द्वारा सरस घी के विपणन में पिछले केवल तीन माह में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसी प्रकार दिसम्बर माह में 47728 मैट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन जो कि एक रिकार्ड है। चालू वित्तीय वर्ष में आरसीडीएफ एवं सम्बद्व जिला दुग्ध संघों द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक वित्तीय लाभ अर्जित किया गया है। उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ के सरस ब्राण्ड की राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा भी आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों के प्रयासों को सराहा गया है। 
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com