अजमेर में मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025, दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न…

अजमेर में मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025, दिया कुमारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न…

अजमेर में मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025 में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की शिरकत

दिया कुमारी ने कहा – महिला सशक्तिकरण और संस्कृति संरक्षण को मिलेगा पूरा समर्थन

महिला-प्रधान आयोजनों को राज्य सरकार से मिलेगा हरसंभव सहयोग- दिया कुमारी

हजारों महिलाओं की भागीदारी से खिला आयोजन, लहरिया फैशन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी वाहवाही

महिलाओं के लिए स्थानीय स्टॉल्स और प्रतियोगिताएं बनीं आत्मनिर्भरता का प्रतीक

महावीर,

अजमेर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को अजमेर में आयोजित मातृशक्ति मानसून फेस्ट 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस रंगारंग आयोजन में महिला सशक्तिकरण, पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया गया। हज़ारों की संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे अजमेर का माहौल जीवंत हो उठा।

read also:उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा: 50 युवक-युवतियां हिरासत में, नकली नोट और ड्रग्स बरामद

Matrishakti Monsoon Fest 2025 in Ajmer, held under the chief hospitality of Diya Kumari... 4

महिलाओं के लिए उत्सव, मंच और सम्मान

Matrishakti Monsoon Fest 2025 in Ajmer, held under the chief hospitality of Diya Kumari... 2इस भव्य आयोजन में लहरिया फैशन शो, मदर-डॉटर शो, और कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक पहचान को मंच प्रदान करना रहा। स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टॉल्स ने मेले को एक सामाजिक उद्यम का स्वरूप दिया।

read also:गंगा-यमुना उफान पर, कई गांव जलमग्न, लोग पलायन को मजबूर… यूपी से राजस्थान तक बाढ़ से हालात गंभीर

सांस्कृतिक सौंदर्य और लहरिया की छटा

कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ लहरिया, मिस लहरिया, और मिस लहरिया ऑफ द इवनिंग जैसी श्रेणियों में विजेताओं को उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।दिया कुमारी ने कहा, “महिला शक्ति को मंच देने वाले आयोजनों को सरकार की ओर से हरसंभव समर्थन मिलेगा। जब भी महिलाएं पर्यटन या संस्कृति से जुड़े प्रस्ताव लाएँगी, मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी।”

Matrishakti Monsoon Fest 2025 in Ajmer, held under the chief hospitality of Diya Kumari...

read also:100 से ज्यादा सालों में सिर्फ 17 फिल्में बना पाई थीं ये रिकॉर्ड, अब ‘सैयारा’ बनी 18वीं फिल्म

राजनीतिक सहभागिता और सामाजिक संदेश

फेस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया ताई, मंत्री मंजू बाघमार, विधायक अनीता भदेल, कल्पना देवी और अनीता सिंह गुर्जर समेत कई महिला जनप्रतिनिधि मौजूद रहीं। सभी ने महिला उत्थान और संस्कृति के संरक्षण के लिए इस पहल की सराहना की।

read also:

————– 

दिया कुमारी, अजमेर न्यूज, मातृशक्ति फेस्ट 2025, महिला सशक्तिकरण राजस्थान, लहरिया फैशन शो, अजमेर इवेंट्स 2025, महिला उद्यमिता, #DiyaKumari #AjmerFest2025 #MatruShaktiFest #WomenEmpowerment #LahariyaFashionShow #RajasthanCulture #AjmerNews #WomenEntrepreneurs

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com