विधायक सुरेंद्र राठौड़ को मातृ शोक, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी पुष्पांजलि

विधायक सुरेंद्र राठौड़ को मातृ शोक, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दी पुष्पांजलि

दिया कुमारी ने विधायक राठौड़ की मां के निधन पर दी पुष्पांजलि

विधायक सुरेंद्र राठौड़ के आवास पहुंचकर परिजनों को बंधाई ढांढस

मावली – मारवाड़ ब्रॉडगेज सहित सांसद कार्यकाल में शुरू किए विकास कार्यों की भी ली जानकारी

 

जयपुर/राजसमंद। राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और अपने व्यवहार से राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी आज एक दिवसीय प्रवास पर राजसमंद दौरे पर पहुंची। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ को मातृ शोक पर सांत्वना और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके निवास स्थल ग्राम आगरिया में दिया कुमारी ने विधायक राठौड़ और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

Read Also: #Narendramodi Speaking in the Lok Sabha.

इससे पूर्व, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का फोरलेन पर जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए सांसद कार्यकाल में शुरू किए गए मावली – मारवाड़ ब्रॉडगेज, राजसमंद – नाथद्वारा सर्विस लेन, निर्माणाधीन ब्रिज, गैस पाइप लाइन आदि विकास कार्यों के साथ उनकी गुणवत्ता की जानकारी भी ली।

Read Also: “मानसून” वेलकम इन राजस्थान…

 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट

कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की मां के निधन के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आगरिया पहुंचकर विधायक और उनके परिजनों को सांत्वना दी। करीब आधे घंटे दिया कुमारी यहां रूकीं। इसी दौरान पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने गई उनके काफिले की गाड़ी को पास में लड़ रहे मवेशियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी फ्यूल भरवाने के लिए शांतिनाथ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची। उसी समय सामने मवेशी लड़ रहे थे। मवेशियों ने लड़ते हुई काफिले की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com