वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल-आशा पटेल की वैवाहिक वर्षगांठ

वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल-आशा पटेल की वैवाहिक वर्षगांठ

वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल-आशा पटेल ने सादगी से मनाई विवाह की 48वीं वर्षगांठ

कुछ मित्रों और परिवार के साथ घर पर ही किया सेलिब्रेट 

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)।  वरिष्ठ पत्रकार सुधेंदु पटेल और आशा पटेल एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। 20 फरवरी 1977 ये वो दिन है जब दोनों ने एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई और आज 48 साल की इस कैमेस्ट्री में दोनों के पास कई सारे ऐसे अनुभव हैं जो लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं। 

आशा पटेल-सुधेंदु पटेल वैवाहिक वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई देते हुए

वरिष्ठ पत्रकार पटेल दम्पत्ति की कैसे हुई वैवाहिक जीवन की शुरुआत

दरअसल सुधेंदु पटेल और आशा पटेल की जेपी आंदोलन के दौरान जेल में मुलाकात हुई, दोनों कलम के धनी थे और अपने अपने कार्य में माहिर भी। एक दूसरे से मुलाकात के बाद जब विचारों का आदान प्रदान हुआ तो दोनों ने साथ में जीवनभर रहने का संकल्प लिया। हालांकि आशा पटेल भार्गव परिवार से थीं इसलिए उनके लिए थोड़ा मुश्किल था सुधेंदु पटेल के साथ वैवाहिक बंधन में बंधना लेकिन दोनों के दृढ़ निश्चय के कारण ये हो पाया। 

सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल

पटेल दंपत्ति के शादी समारोह का रोचक किस्सा

बकौल आशा पटेल दोनों ने आर्य समाज में बिना खर्च के शादी कर ली इस पर उनके एक पत्रकार मित्र ने अपनी प्रेस में उनका विवाह कार्ड खादी के पन्नों पर प्रकाशित कर दिया और एक छोटे से आयोजन के साथ दोनों विवाह बंधन में बंध गए।

हालांकि पटेल दम्पत्ति इस समारोह को बहुत बड़ा नहीं करना चाहते थे लेकिन दोनों की प्रसिद्धि इतनी थी कि विवाह समारोह में बिना निमंत्रण के ही 300 लोग पहुंच गए। इनमें पत्रकार जगत के काफी सारे उनके दोस्त थे, जो बधाई देने पहुंचे इसके अलावा जेपी आंदोलन में उनके साथ रहे उनके मित्र और सह विचारधारा के लोगों सहित दोनों के परिवारजन विवाह समारोह में शामिल हुए। 

बधाई और शुभकामनाएं

आज वरिष्ठ पत्रकार दम्पत्ति के दो पुत्र हैं दोनों अपने परिवार के साथ सेटल हैं। बतौर पत्रकार और प्रशंसक के तौर पर दूसरी खबर के सीएमडी और एडिटर विजय श्रीवास्वत ने सुदेंधू पटेल और आशा पटेल से मिलकर दोनों को वैवाहिक जीवन के 48 वर्ष पूरा होने पर बुके भेंट कर और मुंह मीठा कर बधाई दी।

वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल-सुदेंधू पटेल के बधाई देकर सेल्फी में विजय श्रीवास्तव।

सुधेंदु और आशा पटेल को वैवाहिक वर्षगांठ पर पत्रकार जगत, ब्यूरोक्रेसी और राजस्थान ही नहीं केंद्रीय राजनेतओं ने भी फोन पर बधाई दी और यह सिलसिला अनवरत देर शाम तक जारी रहा। कुछ खास परिचित लोगों ने घर पहुंचकर भी दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com