मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या…

मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या…

एग्जाम प्रेशर में नकल करते पकड़े जाने के बाद गहरे तनाव में मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र प्रियांशु ने की आत्महत्या

वार्डन से बात के बाद भी नहीं संभला छात्र

स्कूटी किराए पर ली, जहर खरीदा और निर्माणाधीन 12 मंजिला इमारत पर पहुंचकर लगा दी छलांग

स्टूडेंट्स की मेंटल हेल्थ और एग्जाम सिस्टम पर सवाल, कॉलेज छात्रों में बढ़ रहा डिप्रेशन

पुलिस जांच में सामने आई सुसाइड की पूरी टाइमलाइन

 

नवीन सक्सेना,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कॉलेज स्टूडेंट सुसाइड का मामला सामने आया। एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने के बाद मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चल रहे एक छात्र ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस जांच में छात्र के बैग से जहर भी बरामद हुआ है, जिससे घटना और गंभीर हो गई है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 28दिसम्बर, रविवार, 2025

एग्जाम में चीटिंग पकड़ी गई, टूट गया हौसला

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी प्रियांशु राज (19) के रूप में हुई है। वह पिछले छह महीने से जयपुर स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र था और हॉस्टल में रह रहा था। फर्स्ट सेमेस्टर में एक विषय में बैक लगने के बाद वह तनाव में था। 26 दिसंबर को बैक पेपर के दौरान एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी कॉपी और पर्चियां जब्त कर ली गईं। यहीं से वह गहरे मानसिक दबाव में चला गया।

read also:राजस्थान के पहाड़ों पर अब बन सकेंगे मकान-रिसोर्ट-फार्म हाउस, नए बायलॉज

मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने 12मंजिला निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या...

डिप्रेशन में छात्र, बैग में मिला जहर

परिजनों और दोस्तों के मुताबिक, प्रियांशु मोबाइल पर बहकी-बहकी बातें कर रहा था और साफ तौर पर डिप्रेशन में नजर आ रहा था। कॉलेज प्रशासन और वार्डन ने उसे समझाने की कोशिश भी की और कहा कि चीटिंग पकड़े जाने से भविष्य पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।

वार्डन से बात के बाद प्रियांशु ने हॉस्टल लौटने की बात कही, लेकिन उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। बाद में वह कॉलेज से करीब 5 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंच गया।

read also:ट्रंप का टैरिफ दांव पड़ा उलटा… US में दनादन दिवालिया हुईं कंपनियां, 15 साल में सबसे ज्यादा!

12वीं मंजिल से छलांग, मौके पर मौत

प्रियांशु ने कॉलेज के पास से किराए पर स्कूटी ली, रास्ते में जहर और पानी की बोतल खरीदी और बगरू टोल प्लाजा के पास निर्माणाधीन 12 मंजिला इमारत में पहुंच गया। उसने 12वीं मंजिल की दीवार पर अपना बैग और मोबाइल रखा और नीचे छलांग लगा दी। वह फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर गिरा, जिससे तेज धमाका हुआ। मौके पर मौजूद मजदूरों और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

read also:अरावली विवाद; सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, कल सुनवाई: 100 मीटर से ऊंची पहाड़ियों को अरावली माना जाए, इसी फैसले का विरोध हो रहा

बगरू थाना पुलिस उसे गंभीर हालत में सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बगरू थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि स्टूडेंट के पास मिले बैग से और अन्य सामग्री से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

—————

#Jaipur_News #Student_Suicide #Exam_Stress #College_News #Rajasthan_Crime #Mental_Health, Jaipur student suicide, college student suicide, cheating in exam, student in depression, Manipal University Jaipur, death by jumping from 12th floor

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com