उदयपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: गौरव श्रीवास्तव नए IG, सोनिका स्मार्ट सिटी की नई CEO, आठ SDM बदले…

उदयपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: गौरव श्रीवास्तव नए IG, सोनिका स्मार्ट सिटी की नई CEO, आठ SDM बदले…

उदयपुर में पुलिस-प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव

राज्य सरकार ने किए 240 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले

उदयपुर को मिलीं नई सीईओ एवं 8 नए SDM

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर/उदयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान सरकार ने शनिवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के कुल 243 अधिकारियों के तबादले किए।
इस फेरबदल में उदयपुर रेंज के नए आईजी के रूप में गौरव श्रीवास्तव की नियुक्ति की गई है। वहीं राजेश मीणा, जो अब तक उदयपुर रेंज के आईजी थे, उन्हें जोधपुर रेंज का आईजी बनाया गया है।

read also:IIHMR विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में 423 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री, सर्वाधिक 58% महिलाएं

पुलिस महकमे में बदलाव: गौरव श्रीवास्तव की एंट्री, गोयल को कोटा भेजा गया

  • गौरव श्रीवास्तव, जो अब तक जयपुर में मुख्यमंत्री सुरक्षा (CMO) के आईजी पद पर कार्यरत थे, अब उदयपुर रेंज के नए महानिरीक्षक (IG) होंगे।

  • राजेश मीणा का तबादला जोधपुर रेंज में आईजी के रूप में किया गया है।

  • राजेंद्र प्रसाद गोयल, जो उदयपुर एसीबी के डीआईजी थे, उन्हें कोटा रेंज का डीआईजी बनाया गया है।

  • प्रहलाद सिंह कृष्णया को उदयपुर एसीबी का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है।

  • मनीष कुमार, जो मावली में सहायक पुलिस अधीक्षक थे, अब डूंगरपुर के एसपी होंगे।

read also:पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास का सनसनीखेज दावा, ‘पायलट गहलोत और राहुल व इंदिरा गांधी को लेकर बड़े खुलासे’

प्रशासनिक फेरबदल: सोनिका बनीं स्मार्ट सिटी की नई सीईओ, आठ उपखंड अधिकारी बदले

  • आईएएस सोनिका, जो अब तक गिर्वा एसडीएम थीं, उन्हें उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ बनाया गया है।

  • अवुला साईकृष्ण, प्रशिक्षण पूर्ण कर अब गिर्वा के नए एसडीएम होंगे।

RAS अधिकारियों के नए दायित्व इस प्रकार हैं:

  • वीरमा राम – अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद

  • जयसिंह – एसडीएम, खेरवाड़ा

  • जगदीश चंद बामनिया – एसडीएम, सलूंबर

  • किरण पाल – एसडीएम, नयागांव

  • आकांक्षा दुबे – एसडीएम, सराड़ा

  • लतिका पालीवाल – एसडीएम, बड़गांव

  • धर्मेंद्र वर्मा – एसडीएम, लसाड़िया

  • सुरेश कुमार बलाई – एसडीएम, सेमारी

  • भागचंद रेगर – एसडीएम, ऋषभदेव

read also:अजमेर में 3 लड़कियों की डूबने से मौत, लोग बहे: बरसात का पानी घरों के अंदर घुसा, वरूण सागर की चादर चली; स्पीकर देवनानी ने देखें हालात

——————– 

Gaurav Shrivastava Udaipur IG, Udaipur Administrative Reshuffle, IAS Sonika, Udaipur Smart City CEO, Rajesh Meena Jodhpur IG, Rajasthan IPS Transfer, Udaipur Police Change, Udaipur SDM List, ACB DIG Udaipur,  #उदयपुरसमाचार, #गौरवश्रीवास्तव, #आईजीउदयपुर, #स्मार्टसिटीउदयपुर, #आईएएससोनिका, #राजस्थानतबादले, #राजेशमीणा, #एसीबीउदयपुर, #राजस्थानप्रशासन, #उदयपुरएसडीएम, #राजस्थानपुलिस, #कोटाडीआईजी, #डूंगरपुरएसपी, #RASTransfers, #IPSTransfers, #dusrikhabar,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com