
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 42 तहसीलदार RAS पद पर पदोन्नत
42 तहसीलदार बने RAS, सरकार ने जारी किए आदेश, 6 को पद खाली होने पर मिलेगी ज्वॉइनिंग
कार्मिक विभाग ने प्रमोशन लिस्ट की जारी, 36 अधिकारियों को जल्द मिलेगी नई पोस्टिंग
तीन बच्चों वाले अधिकारी को राहत – सत्यप्रकाश खत्री को प्रमोशन के साथ काल्पनिक इंक्रीमेंट का लाभ
प्रमोशन की तिथि तय – नवंबर 2024 से फरवरी 2026 तक अलग-अलग चरणों में मिलेंगे पदभार
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव करते हुए 42 तहसीलदारों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोट कर दिया है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इन अधिकारियों को अलग-अलग तिथियों से प्रमोशन मिलेगा। इनमें से 36 अफसरों को तुरंत पोस्टिंग दी जाएगी, जबकि 6 अफसरों को पद खाली होने के बाद ज्वॉइनिंग का अवसर मिलेगा। यह प्रमोशन राज्य प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8 नवम्बर, शनिवार, 2025…
राजस्थान सरकार ने 42 तहसीलदारों को RAS में प्रमोट कर राज्य प्रशासनिक व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार किया है। कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इनमें से 36 अधिकारी जल्द अपने नए पदभार संभालेंगे, जबकि 6 अधिकारी — मनीषा बेरवाल, कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन, सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र और हेमंत कुमार गोयल को पद खाली होने की तारीख से RAS ज्वॉइनिंग मिलेगी।
read also:“वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण: SMS स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह…
तीन बच्चों वाले अधिकारी को मिला विशेष लाभ
सत्यप्रकाश खत्री, जो तहसीलदार से RAS बने हैं, उनके तीन बच्चे हैं। सरकार के 16 मार्च 2023 के आदेश के अनुसार अब तीन बच्चों वाले अफसरों को भी प्रमोशन का अवसर मिल सकता है। इस नियम के तहत सत्यप्रकाश खत्री को जूनियर पे स्केल में प्रमोशन के साथ तीन काल्पनिक इंक्रीमेंट दिए जाएंगे। हालांकि, इनके लिए कोई बकाया सैलरी नहीं दी जाएगी। यह बदलाव राज्य सरकार की प्रगतिशील मानव संसाधन नीति का संकेत है।
read also:राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!
इन अधिकारियों का प्रमोशन अलग-अलग तारीखों से प्रभावी होगा, जो नवंबर 2024 से लेकर फरवरी 2026 तक जारी रहेगा।
प्रमोशन की तिथियां और अधिकारी:
-
1 अप्रैल से प्रमोशन: महावीर प्रसाद जैन, सत्यप्रकाश खत्री, गोपी किशन पालीवाल, महिपाल सिंह राजावत, लाला राम यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल, दीपक सांखला, धीरज झांझरिया, आशीष कुमार शर्मा, दिनेश आचार्य, शिवन्या गुप्ता, गंभीर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, प्रवीण रत्नू, सर्वेश्वर निंबार्क, अरविंद कविया, अनिल कुमार गोयल, भागीरथ सिंह लखावत, श्यामसुंदर बेनीवाल।
-
1 जून से प्रमोशन: मदाराम, रामस्वरूप जौहर, विनोद कुमार और अलका श्रीवास्तव।
-
1 जुलाई से प्रमोशन: पायल जैन, खुशबू शर्मा और स्वाति।
-
1 अगस्त से प्रमोशन: प्रांजल कंवर, प्रीति चौहान और सुमन राठौर।
-
1 सितंबर से प्रमोशन: सोनिका यादव, शीला कंवर, सुरेंद्र सिंह चौधरी।
-
1 अक्टूबर से प्रमोशन: अजीत कुमार बुंदेला, बाबूराम, जगदीश प्रसाद।
-
1 नवंबर से प्रमोशन: दिनेश कुमार शर्मा।
-
1 दिसंबर से प्रमोशन: मनीषा बेरवाल।
-
1 जनवरी 2026 से प्रमोशन: कृष्ण सिंह, शिक्षा पवन।
-
1 फरवरी 2026 से प्रमोशन: सत्यवीर सिंह, रमेश चंद्र बढ़ेरा, हेमेंद्र कुमार गोयल।
read also:‘बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर’, सीतामढ़ी में RJD पर बरसे पीएम मोदी
राज्य प्रशासन में नई ऊर्जा और पारदर्शिता
राज्य सरकार का यह कदम प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। RAS में प्रमोशन पाने वाले ये अधिकारी अब नीतिगत स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे, जिससे प्रशासनिक ढांचा और भी मजबूत होगा
————
Rajasthan RAS Promotion, Tehsildar Promotion, Rajasthan Administrative Service, Personnel Department, Satyaprakash Khatri, Rajasthan Government, Administrative Changes, RAS Officer List, #RajasthanGovernment, #RASPromotion, #RajasthanAdministration, #PersonnelDepartment, #RAS2025, #RajasthanNews, #RajasthanNews, #AdministrativeNews,
