राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़, सीपी जोशी की जगह लेंगे

राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़, सीपी जोशी की जगह लेंगे

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ बने राजस्थान प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किए मदन राठौड़ के नियुक्ति आदेश

राजस्थान भाजपा में सीपी जोशी की जगह लेंगेे मदन राठौड़

 

जयपुर।  राजस्थान में भाजपा की राजनीति में बड़ा फेरबदल गुरुवार देर रात हुआ जब राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने आदेश जारी कर मदन राठौड़ को राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Read also: जीबीएच के साथ खड़े हैं छात्र और परिजन, उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन…!

 

 

Read also:  आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

 

राधा मोहन दास और विजया राहटकर को भी नई जिम्मेदारी

राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश प्रभारी भी बदले गए हैं। राजस्थान के नए प्रदेश प्रभारी अब राधा मोहन दास होंगे साथ ही विजया राहटकर को सह प्रभारी बनाया गया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। शुक्रवार को संभवतया मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहण कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मदन राठौड़ को राजस्थान का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी। 

Read also: “विरासत को अगली पीढ़ी तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी”

 

सीएम ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा

सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री मदन राठौड़ जी को भाजपा राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. निःसंदेह, आपके ऊर्जावान नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में सफ़लता के नवीन मानक स्थापित करेगी. मैं प्रभु श्रीराम जी से आपके उत्कृष्ट कार्यकाल हेतु मंगलमय कामना करता हूँ.”

 

Read also:  पीएम इंटर्नशिप योजना कब से होगी लागू, देखिए पूरी खबर

मदन राठौड़ का इतिहास 

राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ दो बार विधायक रह चुके हैं। वहीं वसुंधरा राजे की सरकार में पाली की सुमेरपुर सीट से विधायक रह चुके मदन राठौड़ उप सचेतक भी रह चुके हैं। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com