
बांसवाड़ा गैंगरेप पीड़िता के टुकड़े करना चाहता था सिरफिरा आशिक…
बांसवाड़ा छात्रा से गैंगरेप का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
तलवार से छात्रा के शरीर पर किए कई वार, अंगुलियां और अंगूठा काटा
छात्रा की हालत नाजुक, होना है बड़ा ऑपरेशन
बांसवाड़ा। गैंगरेप पीड़ित को अभी भी डर सता रहा है कि उसके गांव का सिरफिरा आशिक उसके साथ कुछ भी कर सकता है। रविवार रात को पीड़िता का कालू नाम के गांव के युवक ने एक अन्य युवक जीतू के साथ मिलकर गैंगरेप किया और उसके बाद उसे जान से मारने के प्रयास के चलते उस पर तलवार से वार किया जिससे युवती के सिर, चेहरे पर चोटें आई हैं वहीं उसके एक हाथ की अंगुलियां और अंगूठा आरोपी ने काट दिया। गंभीर हालात में युवती को बांसवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया था।
Read also: आज क्या है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचाग से…!
“वो मुझे मार देगा छोड़ेगा नहीं”
जानकार सूत्रों की मानें तो युवती उदयपुर ले जाते से काफी डरी हुई थी और बार-बार चिल्ला रही थी कि वो उसे छोड़ेगा नहीं मुझे मार देगा। आपको बता दें कि पुलिस ने फिलहाल आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने बताया कि उसे नौकरी करने का शौक था इसलिए वो कोटा में पढ़ाई भी कर रही थी और एक निजी कंपनी में जॉब भी कर रही थी। घटना से कुछ दिन पहले ही वो गांव आई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद 8 मई को उसे वापस कोटा लौटना था।
Read also: युवती से गैंगरेप कर हत्या का प्रयास, अंगुलियां-अंगूठा काटा…
क्या कह रही है पुलिस
पुलिस की मानें तो आरोपी ने बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पर तलवार से कई वार किए जिससे छात्रा के शरीर पर कई चोटें आई हैं। इधर पुलिस की गिरफ्त से गैंगरेप का दूसरा आरोपी जीतू अभी तक बचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता और आरोपी कालू दोनों एक दूसरे को पांच साल से जानते थे। आरोपी कालू बीएसटीसी सेकंड ईयर में पढ़ता है। कालू काफी समय से पीड़िता पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन बार बार पीड़िता के मना करने पर कालू ने ये दरिंदगी भरा कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का उपचार जारी है, उसकी दिमागी स्थिति काफी खराब है। छात्रा की हालत देख डॉक्टर भी हैरान हैं, पीड़ित छात्रा का बड़ा ऑपरेशन होना है लेकिन उसकी स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है।
पुलिस का क्या बताया कालू ने
पुलिस की गहन पूछताछ में कालू ने बताया है कि जब छात्रा ने उसके साथ जाने से मना किया तो उसने तलवार से हमला करना चाहा लेकिन, युवती बचकर भागी। थोड़ी दूर जाने पर पीड़िता गड्ढे में गिर गई। कालू और जीतू दोनों पीछे-पीछे दौड़कर आए और कालू ने पीड़िता के सिर पर तलवार से हमला कर दिया। छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की इसमें उसके एक हाथ की अंगुलियां और अंगूठा कट या उसके बाद उसने फिर छात्रा पर तलवार से वार किया जिससे उसके सिर और शरीर पर चोटें आईं।
Read also: 365 दिन पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन है भारत: मनीषा सक्सेना
कालू ने बातया कि वो छात्रा से शादी करना चाहता था लेकिन घरवाले तैयार नहीं थे। लड़की के घरवाले उसकी सगाई दूसरी जगह कर रहे थे। इससे कालू नाराज था और ऐसे में पीड़िता भी युवक के खिलाफ हो गई। वो भी कालू से शादी नहीं करना चाहती थी। ऐसे में कालू ने पीड़िता का रेप और हत्या की साजिश रची।