
जयपुर में होगा मां बगलामुखी महायज्ञ और गीता महाकुंभ, यति नरसिंहानंद गिरी ने किया एलान
11 से 21 दिसंबर तक धर्म, संस्कृति और राष्ट्र रक्षा के लिए नौ दिवसीय महायज्ञ एवं दो दिवसीय गीता महाकुंभ
जयपुर से होगा सनातन जनजागरण का बिगुल
प्रेसवार्ता में गिरी महाराज ने किया स्पष्ट: पूर्णत: गैर राजनीतिक रहेगा आयोजन
जयपुर,(dusrikhabar.com)। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 11 से 19 दिसंबर तक राजस्थान की पुण्यभूमि जयपुर में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन स्थल जयपुर में ही सुनिश्चित किया जाएगा, जिसकी घोषणा शीघ्र की जाएगी।
यह नौ दिवसीय महायज्ञ सनातन धर्म की रक्षा और राष्ट्र विरोधी शक्तियों के समूल विनाश हेतु समर्पित रहेगा। यज्ञ में देसी नस्ल की गायों के घृत एवं शुद्ध हवन सामग्री का उपयोग होगा तथा शास्त्रोक्त विधियों का पालन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को यज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
गिरी महाराज ने कहा कि जब तक सनातन धर्म की रक्षा नहीं होगी तब तक मानवता की रक्षा की कोई कल्पना नहीं की जा सकती। सनातन की रक्षा से ही समाज, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा संभव है। महायज्ञ के माध्यम से एक व्यापक जनजागरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा और राष्ट्रहित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को संगठन से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय गीता महाकुंभ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता हवामहल विधायक महामंडलेश्वर स्वामी बालमुकुंदाचार्य करेंगे। इस महाकुंभ में देश-विदेश से संत-महात्मा, गीता मनीषी एवं धर्माचार्य भाग लेंगे। उद्देश्य होगा — भगवद्गीता के वास्तविक संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और सनातन धर्म व मानवता की पुनः स्थापना की प्रेरणा देना।
गिरी महाराज ने यह स्पष्ट किया कि यह आयोजन पूर्णतः गैर-राजनीतिक रहेगा। किसी राजनेता की प्रशंसा या आलोचना नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम नेता बनाते हैं, नेता हमें नहीं बनाते, इसलिए बहन-बेटियों की रक्षा की जिम्मेदारी समाज की है, न कि केवल सरकार की। कठिन समय में गीता हमें कर्तव्य का बोध कराती है।
इस अवसर पर चंद्रप्रकाश अग्रवाल (भाड़ेवाले), नारायण प्रजापत (नागौर), पं. विजय कौशिक, राजू बॉक्सर, मयंक त्यागी, गोपाल शर्मा, डॉ. उदिता त्यागी, शिव सिंह शेखावत सहित अनेक हिंदूवादी संगठन प्रमुख उपस्थित रहे।
आयोजन समिति में चंद्रप्रकाश जी भाड़ेवाले अध्यक्ष, राजू बॉक्सर, विजय कौशिक एवं नारायण प्रजापति मुख्य संयोजक, तथा गोपाल शर्मा उपाध्यक्ष रहेंगे। ये सभी कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य होंगे।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है और यहां से धर्म की रक्षा के लिए नई चेतना और शक्ति का संचार होगा। महायज्ञ और गीता महाकुंभ के बाद देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। धार्मिक-सामाजिक आयोजनों की श्रृंखला शुरू कर महिलाओं, बच्चों और समस्त सनातन समाज को संगठित एवं सशक्त किया जाएगा।
उन्होंने अंत में कहा कि हम जातियों के नाम पर लड़ रहे हैं, जबकि विधर्मी एकजुट हैं। तीस देश हमसे छीन लिए गए हैं। यदि महादेव ने सद्बुद्धि न दी तो हमारा बचना मुश्किल है। मां बगलामुखी और भगवान शिव से प्रार्थना है कि वे हमें सद्बुद्धि दें और हिंदू समाज की रक्षा करें।