
लोकसभा चुनाव परिणाम: भाजपा को 11 और कांग्रेसगठबंधन सहित 8 सीटें जीती
लोकसभा चुनाव में अब तक आया चौंकाने वाला परिणाम
राजस्थान में भाजपा के टूटे सपने, कांग्रेस निकली सोच से आगे
जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के चौंकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं राजस्थान में भाजपा की उम्मीद के विपरीत जनता का समर्थन कांग्रेस और उसके गठबंधन को मिलता नजर आ रहा है।
हालांकि अब तक 18 सीटों पर परिणाम जारी हो पाया है और राजस्थान की अन्य सीटों पर परिणाम आना जारी है। फिलहाल राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 11सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत चुके हैं तो वहीं कांग्रेस और गठबंधन INDIA के अब तक 8 उम्मीदवार राजस्थान में भाजपा के दिग्गजों को हराने में कामयाब हुए हैं। हालांकि भाजपा की हैट्रिक के सपने टूट चुके हैं। भाजपा को 18 सीटों पर जीत का विश्वास था। इधर कांग्रेस को 2 सीटें और मिलती नजर आ रही हैँ।
कौन कहां से जीता किसे मिली हार
लोकसभा सीट भाजपा कांग्रेस (INDIA)
जयपुर शहर मंजू शर्मा (won) प्रतापसिंह खाचरियावास (lost)
जयपुर ग्रामीण राव राजेंद्र सिंह (won) अनिल चौपड़ा (Lost)
बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल (won) गोविंद राम मेघवाल(lost)
चूरू देवेंद्र झाझड़िया (lost) राहुल कस्वां(INDIA) (Won)
राजसमंद महिमा कुमारी (Won) दामोदर गुर्जर (lost)
भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल (Won) सीपी जोशी (lost)
जालोर लुंबाराम चौधरी(Won) वैभव गहलोत (lost)
झालावाड़ दुष्यंत सिंह(Won) उर्मिला जैन (lost)
नागौर ज्योति मिर्धा(lost) हनुमान बेनीवाल (Won)
करौली-धौलपुर इंदुदेवी(lost) भजनलाल जाटव(Won)
श्रीगंगानगर प्रियंका बैलान(lost) कुलदीप इंदौरा(Won)
उदयपुर मन्ना लाल रावत(Won) ताराचंद मीणा(lost)
भरतपुर रामस्वरूप कोली(lost) संजना जाटव(Won)
बांसवाड़ा महेंद्रजीत मालवीय(lost) राजकुमार रोत (INDIA) (Won)
पाली पीपी चौधरी(Won) संगीता बेनीवाल(lost)
सीकर सुमेधानंद सरस्वती(lost) अमराराम (INDIA) (Won)
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी (Won) उदयलाल आंजना(lost)
अजमेर भागीरथ चौधरी(Won) रामचंद्र चौधरी(lost)
दौसा कन्हैयालाल मीणा(lost) मुरारीलाल मीणा(Won)
