
Geetanjali Hospital के पैरामेडिकल प्रिंसिपल डॉ. जीएल डाड को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड”
डॉ. जी. एल. डाड को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से किया गया सम्मानित
चिकित्सा जगत में गीतांजल हॉस्पिटल के लिए एक और गौरवपूर्ण क्षण
राजस्थान में चिकित्सा शिक्षा और फॉरेंसिक मेडिसिन में डॉ. डाड का अविस्मरणीय योगदान
गीतांजली हॉस्पिटल परिवार ने बताया संस्थान के लिए गर्व का विषय, RAJFMTCON-25 में चिकित्सा विशेषज्ञों ने की सराहना
उदयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के चिकित्सा जगत में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ जब G.L. Dad, जो Geetanjali Hospital के पैरामेडिकल प्रिंसिपल हैं, को “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया गया। चिकित्सा और फॉरेंसिक मेडिसिन के क्षेत्र में उनके दशकों के योगदान को मान्यता देते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह की झलक
यह सम्मान उन्हें RAJFMTCON-25 के अवसर पर Vyas Medicity Medical College and Hospital, जोधपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस मौके पर प्रदेशभर से वरिष्ठ चिकित्सक, चिकित्सा शिक्षाविद और फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञ मौजूद रहे। समारोह में Joga Ram Patel (विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री), डॉ. दीपाली पाठक (आयोजन सचिव) और डॉ. पी. सी. व्यास (ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन) ने संयुक्त रूप से अवार्ड प्रदान किया।
डॉ. डाड: चिकित्सा शिक्षा के प्रेरणास्रोत
डॉ. डाड ने अपने लंबे और समर्पित करियर में मेडिकल एजुकेशन और फॉरेंसिक साइंस में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनका अनुशासन, उत्कृष्ट ज्ञान और शोध कार्य ने हजारों विद्यार्थियों को नई दिशा दी है। उनकी प्रेरणा से चिकित्सा क्षेत्र में कई नए मानक स्थापित हुए हैं।
गीतांजली परिवार ने व्यक्त किया गर्व
Geetanjali Medical College and Hospital परिवार ने इस उपलब्धि पर डॉ. डाड को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने चिकित्सा जगत में एक ऐसी पहचान बनाई है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
———–
Geetanjali Hospital, Forensic Medicine, Medical Education Rajasthan, RAJFMTCON-25, Medical Felicitation Ceremony, Vyas Medicity Jodhpur, #LifetimeAchievementAward, #DoDaD, #GeetanjaliHospital, #ForensicMedicine, #RAJFMTCON25, #RajasthanNews, #MedicalEducation, #Jodhpur,