जयपुर में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति, 1लाख करोड़ के 421 MoU होंगे साइन

जयपुर में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति, 1लाख करोड़ के 421 MoU होंगे साइन

प्रवासी राजस्थान दिवस पर होंगी कई बड़ी घोषणाएं,

1 लाख करोड़ के 421 एमओयू साइन होंगे

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल और टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा होंगे शामिल

सरकार जारी करेगी 13 नई नीतियाँ, कई जिलों में नए प्रोजेक्ट शुरू होने की उम्मीद

राजस्थान के 2047 विजन को दिखाने के लिए ‘प्रगति पथ हॉल’ भी आकर्षण का केंद्र

 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर इस बार एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जहां देश-विदेश के बड़े बिजनेसमैन बुधवार को प्रवासी राजस्थान दिवस में शामिल होने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, टाटा पावर के एमडी प्रवीर सिन्हा सहित उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ हिस्सा लेंगी।

इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और 421 एमओयू साइन किए जाएंगे, जो राजस्थान के औद्योगिक भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 9दिसम्बर, मंगलवार, 2025

अनिल अग्रवाल वेदांता चेयरमैन टाटा के एमडी प्रवीर सिन्हा

प्रवासी राजस्थान दिवस में 1 लाख करोड़ निवेश के एमओयू, बड़े उद्योगपतियों का जमावड़ा

सीतापुरा स्थित जेईसीसी में सुबह 11 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहाँ 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों और 421 एमओयू की जानकारी साझा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राजस्थान और पंजाब के राज्यपाल,  राजस्थान के दोनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित तमाम मंत्री, कई सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे।

read also:इंडिगो की फ्लाइट्स में 10 फीसदी कटौती, उड्डयन मंत्री संग मीटिंग में हाथ जोड़े नजर आए CEO

इस अवसर पर ‘Commitment in Action’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा, जिसमें पिछले निवेश प्रस्तावों की प्रगति को दर्शाया गया है।

उद्योग विभाग के कमिश्नर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि इससे पहले साइन हुए 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर भी कंपनियों ने विभिन्न स्थानों पर कार्य शुरू कर दिया है। इसी वजह से राजस्थान को आज निवेश आकर्षित करने वाला सक्रिय राज्य माना जाता है। ओला ने कहा कि इस बार साइन होने वाले 421 एमओयू के प्रोजेक्ट्स पर भी जल्द काम शुरू होगा, जो विभिन्न जिलों में नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगे।

read also:किरोड़ी बोले- एक-दो साल में रिटायर हो जाऊंगा: JJM घोटाले में सभी की जांच हो, सरकार को अनुमति देनी चाहिएप्रवासी राजस्थानी दिवस लोगो

13 नई नीतियाँ होंगी जारी, सेक्टर-वाइज नए अवसर खुलेंगे

सरकार प्रवासी राजस्थान दिवस के दौरान 13 नई नीतियाँ जारी करेगी। इनमें शामिल हैं: 

  • इंडस्ट्रियल पॉलिसी

  • टूरिज्म पॉलिसी

  • एनआरआर पॉलिसी

  • सेमीकंडक्टर पॉलिसी

  • एयरोस्पेस-डिफेंस पॉलिसी

  • एआई-एमएल पॉलिसी

  • एग्री-फूड प्रोसेसिंग

  • व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी

  • ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी

read also:गुजरात में 6 साल की बच्ची से निर्भया जैसी घटना: रेप में नाकाम रहने पर गुप्तांग में रॉड डाल दी, आरोपी गिरफ्तार

इन नीतियों का उद्देश्य निवेश प्रक्रिया को सरल करना, सेक्टर-वाइज संभावनाओं को बढ़ाना और राज्य में नए उद्योगों को गति देना है। सरकार प्रवासी राजस्थानियों और निवेशकों के साथ नए प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर भी चर्चा करेगी, जिससे आने वाले महीनों में कई नई परियोजनाओं की शुरुआत की उम्मीद है।

निवेशक रखेंगे अपनी बात, ओपन हाउस सत्र होगा आकर्षण

उद्घाटन सेशन में राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के जुड़ाव पर आधारित एक विशेष फिल्म दिखाई जाएगी।

इसके बाद विभिन्न सेक्टर आधारित सेशन होंगे, जिनमें रिन्यूएबल ऊर्जा, पर्यटन, एजुकेशन, इंडस्ट्री, हेल्थ, पानी और माइनिंग शामिल हैं

इन सेशन्स में विशेषज्ञ, उद्यमी और वरिष्ठ अधिकारी अपनी राय साझा करेंगे और राज्य में नई संभावनाओं तथा आवश्यकताओं पर चर्चा करेंगे। शाम को प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक ओपन हाउस सत्र रखा गया है, जिसमें वे सीधे सरकार के सामने अपने सुझाव और निवेश से जुड़े मुद्दों को रख सकेंगे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मान भी दिया जाएगा। समारोह का समापन राजस्थान की सांस्कृतिक झलकियों जैसे घूमर, कालबेलिया, और फ्यूजन परफॉर्मेंस से होगा।

read also:ओटीटी पर कहां रिलीज होगी धुरंधर, धुरंधर की ओटीटी रिलीज डेट और धुरंधर की ओटीटी डील

राजस्थान के 2047 विजन को दिखाएगा ‘प्रगति पथ हॉल’

कार्यक्रम में एक खास आकर्षण प्रगति पथ हॉल होगा, जिसमें राजस्थान सरकार का 2047 विजन प्रदर्शित किया जाएगा।

  • राजस्थान की हवेलियों की हेरिटेज लुक

  • पारंपरिक बावड़ियों के मॉडल

  • विभिन्न हेरिटेज साइट्स

  • रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हो रही प्रगति

हॉल के अंदर 3 बड़ी स्क्रीन और 20 छोटी स्क्रीन लगाई गई हैं, जिनमें राज्य की विकास यात्रा और भविष्य की दिशा को दर्शाया गया है।

read also:कार में कपल के प्राइवेट VIDEO टोल-मैनेजर ने रिकॉर्ड किए: CCTV दिखाकर ब्लैकमेल करता, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कारनामा


#Rajasthan Investment, #Pravasi Rajasthan Diwas, #Jaipur Business Summit, #421 MoU, #100000 Crore Investment, #Rajasthan 2047 Vision, #Industrial Policy, #Tourism Policy, #Renewable Energy Rajasthan, #Sectors in Rajasthan, #JECC Jaipur, #Business News, प्रवासी राजस्थान दिवस, 1 लाख करोड़ निवेश, 421 एमओयू, जयपुर कार्यक्रम, अनिल अग्रवाल, टाटा पावर, निवेश नीति, 13 नई नीतियां, राजस्थान 2047 विजन, ग्लोबल निवेश, रोजगार अवसर, JECC जयपुर, राजस्थान उद्योग निवेश, रिन्युएबल एनर्जी राजस्थान

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com