उदयपुर में वकीलों का प्रदर्शन: कलेक्ट्री गेट पर चढ़े, दीवार फांदकर अंदर घुसे, पुलिस पर गंभीर आरोप…!

उदयपुर में वकीलों का प्रदर्शन: कलेक्ट्री गेट पर चढ़े, दीवार फांदकर अंदर घुसे, पुलिस पर गंभीर आरोप…!

उग्र प्रदर्शन कर रहे वकीलों का पुलिस पर गंभीर आरोप

तीन अधिवक्ताओं पर हमलों के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों वकीलों ने कलेक्ट्री का घेराव किया

एसपी ऑफिस तक वकीलों ने नारेबाजी करते हुए किया मार्च

वकीलों ने कहा- कोई ये नहीं पूछता हमें कलेक्ट्री में अंदर क्यों घुसे? 

 

उदयपुर (Dusrikhabar.com)। शहर में लगातार वकीलों पर हो रही घटनाओं से नाराज बार एसोसिएशन ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। कलेक्ट्री पर इकट्ठा हुए सैकड़ों वकीलों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप लगाए। प्रदर्शन उस वक्त उग्र हो गया जब वकीलों ने जबरन कलेक्ट्री में घुसने की कोशिश की। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ वकील गेट पर चढ़ गए और दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए।

वकीलों ने कलेक्ट्री परिसर में एसपी ऑफिस तक जाने वाली सीढ़ियों के बाहर धरना दिया। उनका कहना था कि तीन अधिवक्ताओं के साथ हुई घटनाओं के मामलों में पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी है। अधिवक्ता रामलाल जाट से मारपीट (सवीना), रविश धाबाई पर हमला और महिला अधिवक्ता से दुष्कर्म के प्रयास (घंटाघर थाने) के मामलों में पुलिस की उदासीनता से अधिवक्ताओं में आक्रोश है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि एक महीने से एसपी को ज्ञापन दिए जा रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर यह आंदोलन करना पड़ा। वहीं, पूर्व अध्यक्ष चेतनपुरी गोस्वामी ने कहा कि “हम अंदर घुसे, यह तो सब दिखा रहे हैं, लेकिन हम क्यों घुसे, इसकी कोई बात नहीं कर रहा। वकीलों को अब न्याय के लिए भी प्रदर्शन करना पड़ रहा है, यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल है।” बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

आखिर क्या है पूरा मामला?

वकीलों की नाराजगी तीन अलग-अलग मामलों को लेकर है जिनमें उनके साथ गंभीर घटनाएं घटित हुईं, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने जानकारी दी कि अधिवक्ता रामलाल जाट के साथ मारपीट की घटना सवीना थाने में दर्ज है। वहीं, अधिवक्ता रविश धाबाई पर हमला और एक महिला अधिवक्ता से दुष्कर्म का प्रयास घंटाघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्ज हुआ।

शक्तावत ने कहा, “हम पिछले एक महीने से एसपी ऑफिस में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन किसी भी मामले में न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई दिखाई दी। मजबूरन हमें सड़क पर उतरना पड़ा।”

वकील बोले “हम कलेक्ट्री में क्यों घुसे, कोई ये नहीं पूछता”?

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चेतनपुरी गोस्वामी ने प्रदर्शन के दौरान अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “मीडिया और प्रशासन यह दिखा रहे हैं कि वकील कलेक्ट्री में घुस गए, दीवार फांदी, लेकिन यह कोई नहीं पूछता कि आखिर हमें ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा? हम कानून के जानकार हैं, हम हिंसा नहीं चाहते, लेकिन जब कानून के रखवाले ही न्याय के लिए भटकने लगें, तो यह पूरे सिस्टम की विफलता है।”

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्राथमिक स्तर पर कार्रवाई कर देती तो यह स्थिति ही उत्पन्न नहीं होती। “हम बार-बार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन हमारी आवाज को अनसुना किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।”

प्रदर्शन की रणनीति और चेतावनी 

वकीलों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ चेतावनी स्वरूप प्रदर्शन था। यदि प्रशासन अब भी नहीं जागा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और अधिक व्यापक और तीव्र किया जाएगा।

बार एसोसिएशन ने कहा है कि यदि तीनों मामलों में शीघ्र प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो न सिर्फ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा बल्कि पूरे राजस्थान के वकीलों को इसमें शामिल किया जाएगा

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com