राजस्थान में SHVR 2025 और विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल का शुभारंभ: स्वच्छ, हरित और सुरक्षित विद्यालयों की नई पहल

राजस्थान में SHVR 2025 और विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल का शुभारंभ: स्वच्छ, हरित और सुरक्षित विद्यालयों की नई पहल

SHVR 2025: हर विद्यालय बनेगा स्वच्छ, हरित और सुरक्षित

राष्ट्रीय अनिवार्यता के साथ राजस्थान की अनोखी पहल

60 संकेतकों पर होगा विद्यालयों का मूल्यांकन

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान ने शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025 और विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल का राज्य-स्तरीय शुभारंभ यूनिसेफ़ के सहयोग से किया। जयपुर के होटल हॉलिडे इन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के सभी विद्यालयों को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित शिक्षण स्थल के रूप में विकसित करना है।

read also:27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश, आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त

SHVR 2025 : बदलाव की ओर एक आंदोलन

राज्य के विद्यालय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि SHVR 2025 केवल अनुपालन का ढाँचा नहीं बल्कि विद्यालयों की संस्कृति को बदलने का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ विद्यालयों में हरियाली और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

यूनिसेफ़ राजस्थान के प्रमुख रुशभ हेमानी ने कहा कि यह पहल केवल अधोसंरचना तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर बच्चे के गरिमा के साथ शिक्षा के अधिकार से जुड़ी है।

read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (SHVR) 2025 यूनिसेफ

राष्ट्रीय अनिवार्यता और राजस्थान का नवाचार

भारत सरकार ने SHVR 2025 को अनिवार्य करते हुए इसे फाइव-स्टार रेटिंग प्रणाली से जोड़ा है। राजस्थान ने इसे और सशक्त बनाते हुए इसमें विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल को भी सम्मिलित किया है।
यह कदम प्रदेश को उन चुनिंदा राज्यों की श्रेणी में शामिल करता है, जो विद्यालयों को न सिर्फ स्वच्छ और हरित, बल्कि आपदा-प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से भी सक्षम बना रहे हैं।

read also:किसी फ्लाइट को उड़ाने जैसा है अनुभव, वोल्वो EX30: भारत में जल्द होगी लॉन्च, सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV…

60 संकेतकों पर होगा मूल्यांकन

SHVR 2025 के अंतर्गत विद्यालयों का मूल्यांकन 60 संकेतकों पर आधारित होगा। इनमें –

  • पेयजल,

  • शौचालय,

  • साबुन से हाथ धोना,

  • संचालन एवं अनुरक्षण,

  • व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण,

  • और मिशन LiFE (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) का एकीकरण शामिल है।

कार्यक्रम में 120 प्रमुख हितधारकों ने हिस्सा लिया, जिनमें राज्य शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि और WASH विशेषज्ञ शामिल थे।

read also:LCOY India 2025: युवाओं ने जलवायु-सक्षम जयपुर के लिए दिए समाधान…

जवाबदेही और क्षमता निर्माण

अभिमुखीकरण के दौरान प्रतिभागियों को SHVR की संरचना, रणनीति और रिपोर्टिंग प्रणाली से परिचित कराया गया। विद्यालयों की ऑनलाइन प्रविष्टियाँ सितंबर अंत तक पूर्ण होंगी और दिसंबर में राज्य-स्तर पर चयनित विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर नामांकित किया जाएगा।

इस पहल के माध्यम से राजस्थान यह साबित कर रहा है कि सामुदायिक भागीदारी और संरचित ढाँचे के जरिए हर विद्यालय को स्वच्छता, हरियाली और सुरक्षा का मॉडल बनाया जा सकता है।

read also:भीलवाड़ा में मुंबई से हुआ 50 करोड़ का ट्रांजैक्शन: एनजीओ ने अकाउंट में लिया डोनेशन का अमाउंट, कमीशन लेकर बोगस अकाउंट से एंट्री घुमाई

———– 

स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025, SHVR राजस्थान, विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल, यूनिसेफ़ राजस्थान, स्वच्छ और हरित स्कूल, राजस्थान शिक्षा पहल, SHVR 2025, SHVR 2025 राजस्थान, स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग, विद्यालय सुरक्षा प्रोटोकॉल राजस्थान, यूनिसेफ राजस्थान पहल, राजस्थान शिक्षा विभाग, स्वच्छ विद्यालय अभियान 2025, हरित और सुरक्षित विद्यालय, स्कूल सेफ्टी प्रोटोकॉल, राजस्थान सरकार शिक्षा पहल, WASH प्रोग्राम राजस्थान, जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य, मिशन LiFE स्कूल, स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा, UNICEF India Rajasthan,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com