
वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड, अर्धकुमारी में हुआ हादसा, 7 श्रद्धालुओं की मौत 14 घायल, यात्रा को बीच में रोका…
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में तबाही: भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित
अर्धकुमारी में 7 श्रद्धालुओं की मौत वहीं 14 श्रद्धालु हुए घायल
जम्मू-कश्मीर में तवी नदी के पास सड़क धंसी, गहरे गढ्ढे में कई गाड़ियां गिरीं
जम्मू-पठानकोट और जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, प्रशासन ने रात में आवाजाही रोकी।
रेलवे पर भी असर: 18 ट्रेनें कैंसिल, स्टेशन पर यात्री परेशान।
डोडा जिले में बादल फटा, 10–15 घर बह गए, 4 लोगों की मौत।
GOI के पूर्व डायरेक्टर ने किया खुलासा, कहा- हिमाचल में ढलान क्षेत्र में घर बनाने की नहीं है कोई गाइडलाइन
जम्मू/कटरा,(dusrikhabar.com)। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जम्मू में तवी नदी के पास सड़क धंसने से गाड़ियां गिर गईं, वहीं वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड में 7 लोगों की मौत हो गई। दूसरी ओर हिमाचल में ब्यास नदी उफान पर है और चंडीगढ़-मनाली हाईवे का बड़ा हिस्सा बह गया है।
जम्मू में सड़क धंसी और हाईवे बंद
जम्मू में तवी नदी पुल के पास अचानक सड़क धंस गई, जिसमें कई गाड़ियां नीचे गिर गईं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रात में आवाजाही पर रोक लगा दी है।
लगातार बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से जम्मू-पठानकोट और जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिए गए हैं। इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ा है और 18 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं, जिससे जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वैष्णो देवी यात्रा में हादसा
मौसम की मार धार्मिक यात्राओं पर भी पड़ी है। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास हुए लैंडस्लाइड में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। घायलों को तुरंत कटरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई।
भारी बारिश से मार्ग पर बने टिनशेड और रेलिंग तक टूटकर गिर गए। पहाड़ से लगातार बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं, जिन्हें हटाने का काम जारी है। पूरा मार्ग मलबे से पटा पड़ा है और रेस्क्यू टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं।
हिमाचल में ब्यास नदी का कहर
उधर, हिमाचल प्रदेश में भी हालात गंभीर हैं। कुल्लू और मनाली में 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में बह गए हैं। नदियों के किनारे बने 30 से ज्यादा घर खतरे में हैं।
कुल्लू-मनाली रोड का बड़ा हिस्सा ब्यास नदी में समा गया, जिससे मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट चुका है। लगातार बारिश से और नुकसान की आशंका बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि हिमाचल में ढलानों पर घर बनाने के लिए कोई सख्त गाइडलाइन नहीं है, जिसके कारण प्राकृतिक आपदा के समय नुकसान कई गुना बढ़ जाता है।
जनजीवन पर असर
लगातार तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। जम्मू एयरपोर्ट भी संचालन के लिए बंद कर दिया गया है। नेटवर्क ठप होने से लोग फोन कॉल तक नहीं कर पा रहे।
डोडा जिले में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें 10 से 15 घर बह गए और चार लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
तस्वीरों में तबाही
-
वैष्णो देवी मार्ग पर जगह-जगह लैंडस्लाइड का मलबा जमा है।
-
सड़क किनारे बने टिनशेड और रेलिंग टूटकर गिर गए हैं।
-
तवी नदी पुल के पास धंसी सड़क पर बचाव दल लगातार रेस्क्यू कर रहा है।
-
कुल्लू-मनाली रोड का हिस्सा नदी में बह गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है।
————–
जम्मू कश्मीर लैंडस्लाइड, वैष्णो देवी हादसा, तवी नदी सड़क धंसी, हिमाचल ब्यास नदी उफान, जम्मू-पठानकोट हाईवे बंद, जम्मू-श्रीनगर हाईवे, डोडा बादल फटना, कुल्लू मनाली रोड बंद, Jammu and Kashmir rain, Himachal flood, Vaishno Devi Yatra accident, Tawi river road collapses, Jammu-Srinagar highway closed, Kullu-Manali highway, Doda cloudburst, Beas river overflows