लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का IPO खुला: 158 रुपये तक की कीमत पर 1करोड़ 60लाख से अधिक शेयर जारी

लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का IPO खुला: 158 रुपये तक की कीमत पर 1करोड़ 60लाख से अधिक शेयर जारी

29 से 31 जुलाई तक खुलेगा सब्सक्रिप्शन, कर्मचारियों से लेकर रिटेल निवेशकों तक के लिए आरक्षित हिस्सेदारी

IPO से जुटाई गई राशि से शाखाओं का विस्तार और छोटे कारोबारियों को सस्ती दर पर ऋण सुविधा का लक्ष्य

मुम्बई/जयपुर,(dusrikhabar.com)। लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड (LIFL), जो भारत और राजस्थान की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए सब्सक्रिप्शन 29 जुलाई 2025 से खोल दिया है। यह इश्यू 31 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा।

read also:जे.के. सीमेंट की ऐतिहासिक पहल: भारत में पहली बार पर्यावरण-अनुकूल एलसी-3 सीमेंट का उत्पादन और डिस्पैच शुरू

इस IPO का प्राइस बैंड ₹150 से ₹158 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इस पब्लिक इश्यू में कुल 1,60,92,142 इक्विटी शेयर्स जारी किए जा रहे हैं, जिसकी कुल अनुमानित राशि ₹254.25 करोड़ है। इश्यू में कर्मचारियों, QIB (Qualified Institutional Buyers), एंकर निवेशकों, HNI (High Net-worth Individuals) और रिटेल निवेशकों के लिए अलग-अलग हिस्सेदारी आरक्षित की गई है।

read also:श्रावण शुक्ल षष्ठी पर सिद्ध योग और कल्कि जयंती का संयोग: जानें 30 जुलाई का पंचांग और अपना भाग्यांक

Lakshmi India Finance Limited IPO opens: Over 1 crore 60 lakh shares issued at price up to Rs 158

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) की भूमिका पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री दीपक बैद ने कहा: “इस IPO से प्राप्त पूंजी से हम अपने परिचालन विस्तार, शाखाओं की संख्या बढ़ाने और छोटे व्यापारियों को उचित दर पर ऋण सुविधा देने की दिशा में काम करेंगे। हमारा लक्ष्य है वित्तीय समावेशन को और अधिक गहराई देना।”

read also: खतरे में 12000 नौकरियां… इस IT कंपनी में छंटनी की लिस्ट तैयार, जनिए कहां चलेगी तलवार

31 मार्च 2025 तक, LIFL का नेटवर्क राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फैले 158 शाखाओं तक विस्तृत है। CARE रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में कंपनी की पहुंच सबसे अधिक है और वित्त वर्ष 2025 में नेटवर्थ पर रिटर्न के मामले में यह दूसरे स्थान पर रही।

कंपनी का उत्पाद पोर्टफोलियो खासकर MSME ऋण, वाहन ऋण, निर्माण ऋण और अन्य विविध वित्तीय उत्पादों पर केंद्रित है। इनमें से 80% से अधिक MSME ऋण भारतीय रिज़र्व बैंक के प्राथमिक क्षेत्र ऋण (PSL) मानदंडों के अंतर्गत आते हैं, जो देश की आर्थिक विकास की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

read also:लेंसकार्ट ने सेबी के पास ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल किए: कंपनी IPO में 13.22 करोड़ शेयर्स जारी करेगी, इश्यू से ₹8,686 करोड़ जुटाने का प्लान

—————

लक्ष्मी फाइनेंस IPO, LIFL IPO 2025, राजस्थान NBFC, MSME ऋण, IPO सब्सक्रिप्शन, दीपक बैद, NBFC इश्यू, फाइनेंशियल समावेशन, प्राथमिक क्षेत्र ऋण, LIFL शेयर प्राइस, #LakshmiIndiaFinanceIPO, #LIFLIPO2025, #NBFCIndia, #MSMELoans, #IPOAlert, #ShareMarketNews, #FinancialInclusion, #DeepakBaid, #IPOIndia, #RajasthanFinance,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com