
कृष्ण लीला माखन भोग महारास आज: मालवीय नगर में गूंजेगी बृज लोक संस्कृति
जयपुर होगा श्रीकृष्ण यशोदामय
बृज लोक कलाकार देंगे पारम्परिक प्रस्तुतियां
लोहागढ़ विकास परिषद की ओर से होगा आयोजन
राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का होगा सम्मान
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर का मालवीय नगर शनिवार 23 अगस्त की शाम श्रीकृष्ण-यशोदामय हो जाएगा। अवसर होगा लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा आयोजित कृष्ण लीला माखन भोग और महारास का, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां और बृज अंचल की पारम्परिक लोक कला जीवंत हो उठेगी। इस आयोजन में न केवल धार्मिक रंग झलकेगा बल्कि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का सम्मान भी विशेष आकर्षण रहेगा।
बृज लोक कलाकारों की पारम्परिक प्रस्तुतियां
समारोह में श्रीजी बृज गोप लोक कला मंच के निर्देशक जितेन्द्र, गोरीशंकर और सुनील पाराशर के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक ख्यातिनाम कलाकार प्रस्तुति देंगे। इनमें कृष्ण जन्मोत्सव लीला, मयूर महाराज, बम भोले वंदना, लट्ठमार फूलों की होली और लांगूरिया विशेष आकर्षण होंगे। इन प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण बृज संस्कृति और भक्ति रस से सराबोर हो जाएगा।
read also:27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश, आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त
डॉ. अरुण चतुर्वेदी का अभिनंदन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी होंगे, जबकि अध्यक्षता भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जयपुर मंडल के अधीक्षक पुरातत्व विज्ञ डॉ. विनय गुप्ता करेंगे। इस अवसर पर लोहागढ़ विकास परिषद की ओर से डॉ. चतुर्वेदी का अभिनंदन भी किया जाएगा।
read also: 500 साल बाद एकसाथ बनेंगे 3 शुभ राजयोग, दिवाली के बाद इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू
महाआरती और प्रसाद वितरण
समारोह का समापन महाआरती के साथ होगा। इसके बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर जयपुर में निवास कर रहे बृज अंचल के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर भक्ति भाव का अनुभव करेंगे।
———-
कृष्ण लीला माखन भोग, महारास मालवीय नगर जयपुर, बृज लोक नाट्य प्रस्तुतियां, लोहागढ़ विकास परिषद कार्यक्रम, डॉ. अरुण चतुर्वेदी सम्मान, कृष्ण जन्मोत्सव जयपुर, #जयपुर, #कृष्णलीला, #माखनभोग, #महारास, #बृजलोकनाट्य, #लोहागढ़विकासपरिषद, #अरुणचतुर्वेदी, #कृष्णजन्मोत्सव, #जयपुरसमाचार,