कोटा-हाड़ौती ट्रैवल मार्ट: हाड़ौती बनेगा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन:दिया कुमारी

कोटा-हाड़ौती ट्रैवल मार्ट: हाड़ौती बनेगा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन:दिया कुमारी

कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026 का शुभारंभ

बी2बी प्रदर्शनी का उद्घाटन, 26 राज्यों से पहुंचे ट्रैवल एजेंट और टूर ऑपरेटर्स

राजधानी से बाहर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में राजस्थान सरकार की बड़ी पहल

वाइल्ड लाइफ, चंबल रिवर फ्रंट और हेरिटेज से सजे हाड़ौती को मिलेगी नई पहचान

संदीप, कोटा 

कोटा, dusrikhabar.com। राजस्थान के पर्यटन मानचित्र को नया विस्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को कोटा हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026 के तहत आयोजित बी2बी प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कोटा के सिटी हिल आर्ट सेंटर में आयोजित इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य राजधानी और परंपरागत पर्यटन शहरों से इतर हाड़ौती क्षेत्र को उभरते पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 4जनवरी, रविवार, 2026

राजधानी से आगे बढ़ेगा पर्यटन का दायरा

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान सरकार का स्पष्ट विजन है कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन अब तक वे मुख्यधारा में नहीं आ पाए।कोटा हाड़ौती को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

read also:चार माह में दूसरी बार बढ़े सरस घी के दाम,1किलो 20रुपए तक महंगा…

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राजस्थान आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के ट्रैवल कैलेंडर में कोटा हाड़ौती को भी शामिल किया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में कोटा हाड़ौती एक ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।

प्राकृतिक, सांस्कृतिक और हेरिटेज पर्यटन की अनूठी पहचान

दिया कुमारी ने बताया कि कोटा हाड़ौती क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ, चंबल रिवर फ्रंट, ऐतिहासिक किले-महल, मिनिएचर पेंटिंग, लोक कला, धार्मिक, ग्रामीण और प्राकृतिक पर्यटन के बेहतरीन आकर्षण मौजूद हैं। इन सभी तत्वों को एक साझा मंच पर लाकर क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को नई दिशा दी जा रही है।

read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में वर्चुअल डिसेक्शन टेबल का शुभारंभ…

केवल व्यापार नहीं, विकास का माध्यम है ट्रैवल मार्ट

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोटा—हाड़ौती ट्रैवल मार्ट 2026 केवल एक व्यावसायिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह स्थानीय विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि कोटा में प्रस्तावित एयरपोर्ट, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और बढ़ती सुविधाएं क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से और मजबूत बनाएंगी।

कोटा में हाड़ौती ट्रैवल मार्ट-2026, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी स्मारिका विमोचन होटल इंडस्ट्री

होटल फेडरेशन की स्मारिका का विमोचन

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की स्टॉल का अवलोकन किया तथा कोटा संभाग की स्मारिका का विमोचन किया। फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा और महासचिव रणविजय सिंह सहित पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।

read also:‘रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना को मिला हीरो से ज्यादा प्यार’, बोले राकेश बेदी

बी2बी बैठकों से मिलेगा पर्यटन निवेश को बढ़ावा

पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़

पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़

पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने बताया कि इस ट्रैवल मार्ट के माध्यम से कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जैसे जिलों की पर्यटन संभावनाओं को एक मंच पर प्रस्तुत किया गया है।

प्रदर्शनी और बी2बी बैठकों के जरिए टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायियों और स्थानीय उद्यमियों के बीच संवाद स्थापित हुआ है। साथ ही टूर ऑपरेटर्स को हाड़ौती के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जा रहा है।

कोटा में हो रहे इस आयोजन के शुभारंभ पर राजस्थान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद त्रिपाठी, उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत एवं कोटा पर्यटन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। 

—————

#Kota News, #Hadoti Travel Mart, #Rajasthan Tourism, #Diya Kumari, #Tourism News, #B2B Exhibition, #Hotel Industry, Hadoti Tourism, Kota Tourism, B2B Travel Exhibition

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com