कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट: पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की बड़ी पहल…!

कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट: पर्यटन को वैश्विक पहचान दिलाने की बड़ी पहल…!

कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट: हाड़ौती की पर्यटन ताकत को वैश्विक पहचान दिलाने की बड़ी पहल

2 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजन, चम्बल रिवर फ्रंट से होगी भव्य शुरुआत

विकेन्द्रीकृत पर्यटन विकास की दिशा में राजस्थान सरकार का बड़ा कदम

नवीन सक्सेना,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर शीर्ष राज्यों में स्थापित करने की दिशा में एक और अहम पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार अब पर्यटन विकास को जयपुर-केंद्रित मॉडल से आगे बढ़ाकर क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत कर रही है। इसी कड़ी में कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट का आयोजन 2 से 4 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है, जो हाड़ौती क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 30दिसम्बर, मंगलवार, 2025

चम्बल रिवर फ्रंट से शुभारंभ, आर्ट हिल सिटी पार्क में होंगे मुख्य कार्यक्रम

राजस्थान सरकार की विकेन्द्रीकृत पर्यटन विकास नीति के तहत पहली बार कोटा में ट्रैवल मार्ट आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ चम्बल रिवर फ्रंट, कोटा से होगा, जबकि शेष सत्र और गतिविधियां आर्ट हिल सिटी पार्क में आयोजित की जाएंगी। यह आयोजन उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य हाड़ौती की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाना है।

read also:उदयपुर गैंगरेप में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी के घर से पीड़िता के कपड़े मिले

टूर ऑपरेटर्स को मिलेगा प्रत्यक्ष अनुभव, बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार

अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस ट्रैवल मार्ट में देशभर से चयनित टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंसियां और पर्यटन हितधारक भाग लेंगे।

उन्हें हाड़ौती के प्रमुख और अपेक्षाकृत अनछुए पर्यटन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाएगा, ताकि 3 से 5 दिवसीय एकीकृत पर्यटन इटनरी विकसित की जा सके। इससे पर्यटकों की ठहराव अवधि बढ़ेगी और स्थानीय स्तर पर होटल, परिवहन, हस्तशिल्प, गाइड और आतिथ्य उद्योग को सीधा लाभ मिलेगा।

read also:डूंगरपुर में जिला स्तरीय बैठक बनी अखाड़ा: दो सांसदों में जूतम-पैजार की नौबत

किलों, टाइगर रिजर्व और धार्मिक स्थलों का संगठित पर्यटन मॉडल

रुकमणि रियाड़, पर्यटन आयुक्तपर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ के अनुसार हाड़ौती क्षेत्र—कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़—ऐतिहासिक धरोहरों, अभेद्य किलों, धार्मिक स्थलों और वन्यजीव अभयारण्यों का अनूठा संगम है। चम्बल नदी, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, गागरोन किला, बूंदी किला, जलप्रपात और घाटियां इस क्षेत्र को एक संपूर्ण पर्यटन गंतव्य बनाती हैं। कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के जरिए इन स्थलों को पेशेवर पर्यटन उत्पाद के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

read also:जहां लोग रुकने से डरते थे,वहां बसाया टेंट का शहर: गाइड विदेशी टूरिस्ट को टीले दिखाने लाते थे; खेतों में बना दिए तालाब और सनसेट पॉइंट

दिल्ली–आगरा–जयपुर सर्किट से जुड़ने की तैयारी, बनेगा नया पर्यटन हब

पर्यटन विभाग के अनुसार कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट हाड़ौती को दिल्ली–आगरा–जयपुर पर्यटन सर्किट से जोड़ने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर हाड़ौती क्षेत्र पर आधारित एक विशेष पर्यटन डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की जाएगी, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगी।
आपको बता दें यह आयोजन न केवल हाड़ौती को उभरते पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि राजस्थान के संतुलित और समावेशी पर्यटन विकास को भी नई दिशा देगा।

————

#KotaHadotiTravelMart, #HadotiTourism, #RajasthanTourism, #ChambalRiverFront, #TourismDevelopment, #BhajanlalSharma, #DiyaKumari, Kota-Hadoti Travel Mart, Hadoti Tourism, Rajasthan Tourism, Chambal River Front, Decentralized Tourism Development, Hadoti Tourism, Bhajanlal Sharma Govt

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com