आज जन्मेंगे कान्हा, देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

आज जन्मेंगे कान्हा, देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…

ब्रह्ममुहूर्त में मथुरा में हुई मंगला आरती

आज द्वारका में रात 2.30 बजे तक खुले रहेंगे द्वारकाधीश के पट

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई

 

जयपुर, dusrikhabar.com:  आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है। देशभर में उल्लास और उमंग का माहौल है। पूरा देश आस्था और भक्ति के सद्भाव में डूबा है। आज पूरे देशभर में श्रद्धालु श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मना रहे हैं। मथुरा सहित देशभर के श्रीकृष्ण मंदिरों में आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। (Kanha will be born today, Shri Krishna Janmashtami celebrated across the country)

 

Read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

मंदिरों में सजावट और भक्ति वंदनाएं की जा रही हैं। मंदिरों में विशेष सजावट कर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। हालांकि पूरे देश में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है लेकिन वृंदावन में 27अगस्त को मनाई जाएगी।

 

Read also: कहीं नाव जैसी आंखें कहीं मूछों वाले कृष्ण….

 

श्रीकृष्ण का कौनसा जन्मदिवस और क्या है परंपरा 

आपको बता दें कि आज भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। पंडितों और शास्त्रों के जानकारों की मानें तो इस वर्ष जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो समस्त ब्रह्मांड के लिए काफी शुभ माना जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से लेकर गुजरात के द्वारका तक मंदिरों में विशेष पूजा-आराधानाएं की जा रही हैं। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के कार्यक्रम अल सुबह मंगला आरती से शुरू हो चुके हैं और मंदिरों में देर रात से ही दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुचंने का सिलसिला जारी है। 

ऐसी मान्यता है कि भगवान कृष्ण, द्वापर युग में भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष में अष्टमी की रात को जन्मे थे और इस वर्ष द्वापर युग की तरह ही नक्षत्रों का योग बन रहा है जो कि बहुत ही शुभ माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण का पृथ्वी पर रात में अवतरण हुआ था इसलिए जन्माष्टमी रात में ही मनाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। 

Read also: 60-80 हजार सेलेरी तो  UPS में कितनी मिलेगी पेंशन

 

आज क्या है जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त

भादो कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03.39 से लेकर 27 अगस्त को देर रात 02.19 तक रहेगी। इस कारण गृहस्थ आश्रम के लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12.00 बजे से लेकर 12.44 बजे तक होगा और इसी दौरान श्रीकृष्ण का जन्म होगा। 

मथुरा में रात 12 बजे जन्मभूमि के बिड़ला मंदिर में बालकृष्ण का पंचामृत अभिषेक होगा और गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के पट आज रात 2.30 बजे तक खुले रहेंगे, भक्त श्रीकृष्ण के दर्शन कर सकेंगे। 

Read also: जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए भाजपा के 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

 

पीएम ने दी जन्माष्टमी की बधाई

जन्माष्टमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com