जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में “सैंय्या” और “तेरी दीवानी” से कैलाश खैर ने बांधा समां…

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में “सैंय्या” और “तेरी दीवानी” से कैलाश खैर ने बांधा समां…

जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का रंगारंग समापन

कैलाश खेर और कर्नाटिक-पॉप सेंसेशन हृषि की धुनों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध 

टीमवर्कर्स आर्ट्स के संजॉय के लिए कैलाश बोले, इनके आयोजन सबसे अलग 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। दिनभर के सेशन्स के बाद हर दिन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में म्यूजिक स्टेज की प्रस्तुति होती है। शनिवार को कैलाश खैर ने म्यूजिक स्टेज पर अपने सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सिंगर कैलाश खैर का जेएलएफ में ऐसा क्रेज था कि चारबाग पूरी तरह से दर्शकों और फेन्स से खचाखच भरा हुआ नजर आया। कैलाश खैर के मंच पर आते ही लोगों ने जबरदस्त हूटिंग और तालियां बजाकर इस्तकबाल किया। कैलाश खैर ने भी अपने फेन्स का निराश नहीं किया और एक के बाद एक शानदार प्रस्तुियों से म्यूजिक स्टेज को सुरमयी बना दिया। 

  

म्यूजिक स्टेज पर अमीर खुसरों और कबीर दास की रचनाओं और कैलाश खैर की जबरदस्त प्रस्तुति

जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले तीन दिन शाम को बाकी सत्र समाप्त होने के बाद जयपुर म्यूजिक स्टेज शुरु होता और श्रोताओं के सामने सुर और संगीत की दुनिया के दरवाजे खुल जाते। पहली रात में दो विशेष प्रस्तुतियां हुईं, जिन्होंने मध्यकालीन संत-कवियों अमीर खुसरो और कबीर दास की रचनाओं को संगीतमय रूप दिया। अभिजीत पोहंकर के ‘हज़रत अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’ ने सूफियाना धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वहीं प्रसिद्ध बैंड ‘दास्तान LIVE’ ने कबीर की वाणी को रॉक-ओपेरा शैली में पेश किया। दूसरी शाम की शुरुआत गायक-गीतकार कामाक्षी खन्ना की जोशीली प्रस्तुति से हुई। इसके बाद मशहूर गायिका सुशीला रमन, गिटारिस्ट सैम मिल्स और नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी (13वीं पीढ़ी के कलाकार) ने मिलकर एक अद्भुत प्रस्तुति दी। सुशीला रमन की प्रस्तुति ‘ये मेरा दीवानापन है’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और यह शाम यादगार बन गई।

कैलाश के फेन्स और कलाप्रेमियों का नजर आया जमावड़ा

जयपुर म्यूजिक स्टेज के तीसरे और आखिरी दिन संगीत, साहित्य और कला प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। शाम की शुरुआत अपने अनोखे वेस्टर्न पॉप और कर्नाटिक संगीत के फ्यूजन से इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले कर्नाटिक-पॉप सेंसेशन हृषि से हुई है। 3 लाख से अधिक फॉलोअर्स, 3 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन व्यूज़, 50 लाख स्ट्रीम्स और 24 लाख यूट्यूब व्यूज़ के साथ इंटरनेट पर तहलका मचाने वाले हृषि ने जयपुर म्यूजिक स्टेज पर भी अपना जादू चलाया और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी आवाज़ और अनोखे संगीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कैलाश खैर की प्रस्तुतियों से जश्न जैसा माहौल

शाम का मुख्य आकर्षण रहे मशहूर गायक कैलाश खेर और उनका बैंड ‘कैलासा’। पद्मश्री से सम्मानित कैलाश खेर भारत के सबसे प्रतिष्ठित गायकों में से एक हैं और भारतीय संगीत के वैश्विक राजदूत माने जाते हैं। लोक, सूफी और आधुनिक संगीत के मिश्रण से वे अपनी खास पहचान बना चुके हैं। 25 से अधिक भाषाओं में 1500 से ज्यादा गाने और दुनिया भर में 2000 से अधिक लाइव कॉन्सर्ट देने वाले कैलाश खेर का संगीत भौगोलिक सीमाओं को तोड़कर सरहदों से परे पहुंच चुका है। 2004 में बने उनके बैंड ‘कैलासा’ ने पारंपरिक और आधुनिक धुनों को मिलाकर एक अनूठा संगीत बनाया है। जब उन्होंने ‘तेरी दीवानी’ और ‘सैंया’ जैसे प्रसिद्ध गीत गाए, तो पूरा माहौल संगीतमय जश्न में बदल गया।

कैलाश खैर बोले संजॉय के आयोजनों की बात ही अलग है

कैलाश खेर मंच से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजक संजॉय रॉय के लिए कहा वैसे तो हम हर तीसरे दिन प्रोग्राम करते हैं, लेकिन जब संजॉय के लिए प्रोग्राम करते हैं तो हमारा थोड़ा सा टेंपो बदल जाता है, हमारा अंदाज बदल जाता है, हमारी गायकी और शानदार हो जाती है, क्योंकि संजय का ये आयोजन सभी प्रोग्राम से अलग होता है और इस आयोजन की ऑडियंस भी सबसे अलग होती है।

2 और 3 फरवरी को जेएलएफ समापन की ओर 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 का 18वां संस्करण 2 और 3 फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में अपने अंतिम दो दिनों के साथ समाप्त होगा। पहले तीन दिनों की तरह ही समापन सत्रों में दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विचारकों, लेखकों और वक्ताओं के साथ विचारोत्तेजक चर्चाएं होंगी। जयपुर म्यूजिक स्टेज 2026 में एक और शानदार संगीतमय प्रस्तुति के वादे के साथ लौटेगा!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com