8लाख रुपए की रिश्वत लेते कर विभाग का ज्वॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

8लाख रुपए की रिश्वत लेते कर विभाग का ज्वॉइंट डायरेक्टर गिरफ्तार

ACB ने कर विभाग के ज्वॉइंट डॉयरेक्टर रवि जैन को किया गिरफ्तार

क्लेम का लाभ दिलवाने और कार्रवाई न करने की एवज में मांगी थी 8लाख की रिश्वत

एसीबी की आवास सहित अन्य ठिकानों पर जारी है तलाशी, कई और रिश्वत के मामले खुलेंगे

 

उदयपुर, (dusrikhabar.com)।  वाणिज्य एवं कर विभाग के संयुक्त निदेशक रवि जैन 8 लाख की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है। एसीबी ने मंगलवार शाम को रवि जैन के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

read also: राजस्थान पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह को मातृ शोक

ACB के हत्थे चढ़ा वाणिज्य एवं कर विभाग का संयुक्त निदेशक रवि जैन।

एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार परिवादी ने उदयपुर एसीबी इकाई को शिकायत दी थी कि जीएसटी टीम की ओर से किए गए सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई नहीं करने और आईटीसी क्लेम का फायदा दिलवाने की एवज में आरोपी संयुक्त निदेशक रविंद्र जैन ने परिवादी से 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

read also: पाॅलिटिक्स में उतारने की तैयारी, उमर अब्दुल्ला के दोनों बेटे जम्मू रोड शो में पहुंचे

 

इसके लिए कई माध्यमों से परिवादी से रविंद्र जैन की तरफ से बार बार रिश्वत की डिमांड की जा रही थी। जिससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में मामला दिया।  

read also: बीएपी सांसद रोत ने भाजपा सांसद मन्नालाल रावत पर कसा तंज, घटिया सोच रखने वाला आतंकवादी से भी घातक

एसीबी कई पहलुओं को देखते हुए मामले की जांच कर रही है जिसमें विभाग के अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि अतिरिक्त महानिदेशक ACB स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम आरोपी रविंद जैन से पूछताछ कर रही है। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com