
राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O में जेके सीमेंट के माधव सिंघानिया की ग्रीन एनर्जी पर बड़ी घोषणा…
राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O कॉन्क्लेव में शरीक हुए माधव सिंघानिया का बड़ा ऐलान
राजस्थान के जैसलमेर में 6 हजार करोड़ निवेश कर ग्रीन एनर्जी प्लांट लगाने की तैयारी
जेके सीमेंट के JMD & CEO माधव सिंघानिया ने निवेश के लिए व्यापारियों के पक्ष में पॉलिसियां बनाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान में जल्द ही विकास और विश्वास की नई इबारत लिखी जाएगी। राजस्थान में निवेश को लेकर उद्योगपतियों के सोमवार को जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O में उत्साह को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान भारत के सबसे विकसित राज्यों में पहले स्थान पर होगा। आपको बता दें कि 2030 तक राज्य 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में तैयार है। इसी विजन को लेकर प्रदेश में व्यापार और विकास की कहानी लिखी जा रही है। इस आयोजन में प्रदेश के कई बड़े उद्योगपतयों ने शिरकत की। जिसमें जेके सीमेंट, बांगड़ सीमेंट, अड़ानी ग्रुप, रिलायंस ग्रुप सहित कई अन्य बड़े निवेशकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। (JK Cement’s Madhav Singhania makes a big announcement on green energy plant at Rising Rajasthan Impact 1.O…)
Note:- खबर के अंत में देखें माधव सिंघानिया की स्पीच की मुख्य झलकियां

राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O में द्वीव प्रज्जवलन करते हुए सीएम भजनलाल एवं उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं जेके सीमेंट के JMD एवं CEO माधाव सिंघानिया।
जेके सीमेंट ग्रुप के ज्वॉइंट एमडी एवं सीईओ माधव सिंघानिया (नाम पर क्लिक कर जेके सीमेंट की वेबसाइट देखें) ने जयपुर राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O कॉन्क्लेव में मंच से कहा कि राजस्थान में निवेश को लेकर हमारा अनुभव आपके सामने रखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हमें यहां आमंत्रित किया उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। सीआईआई नॉर्दन रीजन का अध्यक्ष होने के कारण राइजिंग राजस्थान समिट बेहद करीब से समझने का मौका मिला मुख्यमंत्री के साथ काम करने का मौका इसके लिए आपका आभार।

राइजिंग राजस्थान इम्पेक्टर 1.O में सीएम संग जेके सीमेंट के JMD एवं CEO माधाव सिंघानिया पॉलिसी लॉंच करते हुए।
राइजिंग राजस्थान वन ऑफ द बेस्ट समिट इन वेरियस स्टेट्स
माधव सिंघानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद इस समिट के लिए जिस तरह से कई देशों में जाकर निवेश के लिए लोगों से मुलाकात कर राजस्थान में निवेश लाए, वो काबिले तारीफ है। इस तरह का निवेश समिट की तुलना करते हुए सिंघानिया ने कहा कि कई देशों में अब तक हुए निवेश समिटों में से बेस्ट समिट मुख्यमंत्री के प्रयासों से राजस्थान में हुआ है। उन्होंने कहा कि समिट के बाद सरकारें ठंडी पड़ जाती हैं लेकिन ऐसा पहली बार है जब कोई सरकार पर्सनली एक एक चीज की मॉनिटरिंग कर रही है और अपने प्रयास को तीन महीने में 1.O के जरिए साकार करने के लिए फिर से आज हम सभी उद्योगपतियों को यहां आकर इसे साकार करने का मौका मिल रहा है। हम भी राजस्थान से हैं ये देखकर बहुत खुशी हो रही है और इसको लेकर सरकार के प्रयास बहुत सराहनीय हैं।

जेके व्हाइट सीमेंट प्लांट नागौर राजस्थान।
1974 में राजस्थान में शुरु हुई उद्योग की यात्रा, राजस्थान में बेहतरीन 50 साल
जेके सीमेंट के माधव सिंघानिया ने राजस्थान में अपने सीमेंट उद्योग की शुरुआत की कहानी बताते हुए कहा कि हमारी राजस्थान में यह यात्रा 1974 में शुरु हुई थी और पिछले वर्ष हमने राजस्थान में अपने 50 साल पूरे करने का उत्सव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मनाया। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से यहां काम कर रहे हैं लेकिन अपने व्यापार के लिए राजस्थान से बेहतर कोई स्टेट नहीं है ऐसा हमारा अनुभव है। हमने 1984 में राजस्थान के नागौर में व्हाइट सीमेंट प्लांट की शुरुआत की और आज दूसरे सर्वाधिक व्हाइट सीमेंट निर्माता के तौर पर हम राजस्थान में आपके बीच में हैं।

राइजिंग राजस्थान इम्पेक्ट 1.O में मंच पर स्पीच देे हुए जेके सीमेंट के जेएमडी एवं सीईओ माधव सिंघानिया।
सरकार ने मानें CII और जेके सीमेंट के सुझाव, पॉलिसी में प्रशंसनीय परिवर्तन
जेके सीमेंट ग्रुप के सिंघानिया ने बताया कि CII और जेके सीमेंट ने पिछले एक वर्ष में सरकार के सामने कुछ सुझाव रखे थे उनमें पहला सुझाव था कि राजस्थान में उद्योगपतियों को जमीन नहीं मिलती थी उस पर सरकार की डायरेक्ट लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी की जितनी तारीफ की जाए कम है, दूसरा कई राज्यों में सिर्फ SGST स्कीम्स थी जो कि उन इंडस्ट्रीज को फायदा पहुंचाती थीं जिनका जीएसटी ज्यादा हो या स्टेट में सेल अधिक हो, तो राजस्थान सरकार की टर्न ओवर लिंंक स्कीम में जो बदलाव हुआ है वो भी प्रशंसनीय है। तीसरा इंसेटिव डिस्बर्सिव क्योंकि पिछले कुछ महीनों में राजस्थान में जिस तरह से इंसेटिव डिस्बर्सिव पर काम हो रहा है वो भी सराहनीय है। चौथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स 2024) की जो पॉलिसी आई हैं और उसको लेकर सरकार ने परिवर्तन किए हैं उससे राजस्थान का आगे बढ़ने तय है।
जेके सीमेंट जल्द करेगा 6हजार करोड़ का निवेश
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में हमारा निवेश 10हजार करोड़ से अधिक हो चुका है और आने वाले पांच साल में हमारा निवेश करीब 6हजार करोड़ और बढ़ जाएगा। जिसके तहत हमारी कंपनी 100 फीसदी ग्रीन एनर्जी को लेकर जैसलमेर में एक प्लांट लगाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में इस तरह के निवेश से न सिर्फ प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी से यहां का वायुमंडीलय वातावरण भी शुद्ध और स्वच्छ रहेगा। जानकार सूत्रों की मानें तो माधव सिंघानिया ने इस प्लांट को लेकर पेपर वर्क पूरे कर लिए हैं अगले एक-दो वर्षों में जेके सीमेंट राजस्थान के जैसलमेर में ग्रीन एनर्जी प्लांट को लेकर ग्राउंड लेवल पर कार्य शुरु कर देगा। सिंघानिया की इस घोषणा से राजस्थान की अर्थव्यवस्था में 6000 करोड़ रुपए और जुड़ जाएंगे।
क्या है ग्रीन एनर्जी
आपको बता दें कि ग्रीन एनर्जी: स्वच्छ और सतत ऊर्जा का भविष्य माना जा रहा है। ग्रीन एनर्जी, जिसे नवीकरणीय या स्वच्छ ऊर्जा भी कहा जाता है, पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले स्रोतों से तैयार होती है। जैसे सौर ऊर्जा इसमें सूर्य की किरणों से बिजली उत्पन्न होती है, पवन ऊर्जा इसमें हवा की गति से टर्बाइन चलाकर बिजली बनाई जाती है, जल ऊर्जा इसमें पानी के प्रवाह से बिजली उत्पन्न होती है, भू-तापीय ऊर्जा में पृथ्वी के आंतरिक ताप से ऊर्जा प्राप्त होती है और बायोमास ऊर्जा में जैविक पदार्थों से बिजली उत्पन्न की जाती है।
ग्रीन एनर्जी के फायदों की बात की जा तो इसमें पहला फायदा है कि ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करता है दूसरा प्रदूषण को रोकने में सहायक है तीसरा ऊर्जा की स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है चौथा स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण में मदद करता है और इसका पांचवां फायदा यह है कि ग्रीन एनर्जी, जीवाश्म ईंधन का बेहतरीन विकल्प है, जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित और सतत हो सकता है।