
जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा का मुरलिया में पर्यावरण जागरुकता अभियान: मिशन LIFE
जेके सीमेंट के मिशन LIFE को मिला ग्रामीण समर्थन
निम्बाहेड़ा के मुरलिया में जेके सीमेंट ने चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान
विद्यालय परिसर में स्वच्छता, पौधारोपण और प्लास्टिक-मुक्त जीवनशैली पर जोर
छात्रों की रैली, क्विज और प्रतियोगिताओं से गांव में फैला पर्यावरण संरक्षण का संदेश
महावीर,
निम्बाहेड़ा, dusrikhabar.com। पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में जेके सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेड़ा ने एक सराहनीय पहल की। भारत सरकार की मिशन LIFE (Lifestyle for Environment) योजना के तहत 18 दिसंबर 2025 को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, ग्राम मुरलिया में व्यापक पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 19दिसम्बर, शुक्रवार, 2025

मिशन LIFE के तहत जागरूकता और सहभागिता
इस कार्यक्रम में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल, चित्तौड़गढ़ से रवि कुमार मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य किरण शर्मा ने की। जेके सीमेंट की ओर से पर्यावरण प्रमुख चंद्रकांत तिवारी, सीएसआर विभाग से राहुल सिंह तथा पर्यावरण विभाग से रवि पाटीदार ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
read also:ग्रीन एनर्जी, वृक्षारोपण और खनिज संरक्षण पर जेके सीमेंट की मजबूत पहल…

विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम और प्लास्टिक-मुक्त परिसर को बढ़ावा देने हेतु विशेष गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों के साथ पूरे गांव में रैली निकालकर जनजागरूकता फैलायी।
जल-ऊर्जा संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली पर फोकस
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण, जल एवं ऊर्जा की बचत, कचरा प्रबंधन, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति तथा जिम्मेदार पर्यावरणीय व्यवहार अपनाने की विस्तृत जानकारी दी गई। मिशन LIFE जागरूकता सत्र के साथ-साथ पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला व पेंटिंग, तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण-अनुकूल उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच और जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई।
read also:रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ का कल से भव्य आगाज़

शपथ और संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को जल संरक्षण, ऊर्जा बचत, कचरे में कमी लाने तथा सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से बचने की शपथ दिलाई गई। जेके सीमेंट वर्क्स, निम्बाहेड़ा ने दोहराया कि वह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और ऐसे सामाजिक-पर्यावरणीय कार्यक्रमों के माध्यम से भावी पीढ़ी को जागरूक बनाने का प्रयास निरंतर जारी रखेगा।
———-
#MissionLIFE, #JKCement, #EnvironmentalAwareness, #SustainableLifestyle, #PlasticFreeIndia, #CSRActivities, #RajasthanNews, Mission LIFE, JK Cement Nimbahera, Environment Awareness Campaign, Sustainable Lifestyle, Plastic Free Campaign
