जेजेएस 2025 पोस्टर लॉन्च: मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा ने किया उद्घाटन

जेजेएस 2025 पोस्टर लॉन्च: मिस यूनिवर्स इंडिया श्वेता शारदा ने किया उद्घाटन

JJS 2025 का पोस्टर लॉन्च, श्वेता शारदा बनीं ब्रांड एंबेसडर

जेजेएस 2025 बनेगा अब तक का सबसे बड़ा शो, 1225 बूथ्स, 658 एग्जीबिटर्स

दिसंबर शो में 50,000 से अधिक विज़िटर्स की संभावनाएं

जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर ज्वैलरी शो (JJS 2025) का थीम पोस्टर इस वर्ष भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया गया। मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 और शो की ब्रांड एंबेसडर श्वेता शारदा ने पोस्टर जारी किया। इस बार का जेजेएस अपने सबसे बड़े स्वरूप में 1225 बूथ्स, 658 एग्जीबिटर्स और कलर्ड जेमस्टोन थीम के साथ आयोजित हो रहा है।

जयपुर ज्वैलरी शो (JJS 2025) का थीम पोस्टर होटल रोज़े आमेर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा द्वारा लॉन्च किया गया। इस मौके पर जेजेएस की इस बार की थीम “कलर्ड जेमस्टोन” प्रमोशन ग्रुप को भी लॉन्च किया गया।

श्वेता शारदा ने कहा कि “जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। पहली बार जयपुर आकर मुझे यहां विशेष स्नेह मिला है। यह शहर दुनिया भर में अपनी खूबसूरत ज्वैलरी और रंगीन रत्नों के लिए जाना जाता है। मेरे लिए ज्वैलरी केवल सजावट नहीं, बल्कि जीवन का अहम हिस्सा है।” इस वर्ष JJS 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा।

जेजेएस 2025 को अब तक का सबसे बड़ा शो बनाने की तैयारी 

जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस बार की थीम “कलर्ड जेमस्टोन” उद्योग की विविधता और नवाचार को नई पहचान देगी। जेजेएस सचिव राजीव जैन ने घोषणा की कि इस वर्ष 1225 बूथ्स, कुल 658 एग्जीबिटर्स और बी2बी इंटरेक्शन के लिए पिंक क्लब के 74 बूथ्स उपस्थित होंगे। पिंक क्लब में 44 ज्वैलरी और 30 जेमस्टोन के बूथ शामिल होंगे। इसके अलावा जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (JJDF) में 67 बूथ्स लगाए जाएंगे। कलर्ड जेमस्टोन प्रमोशन ग्रुप में इस बार 12 सदस्य शामिल हैं। जेजेएस के प्रमोशन के लिए देशभर के कई शहरों में रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं।

जेजेएस दिसम्बर 2025 शो में इस बार आएंगे रिकॉर्ड तोड़ विजिटर्स

कार्यक्रम का संचालन जेजेएस के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता अजय काला ने किया। उन्होंने बताया कि जेजेएस देश का नंबर 1 B2C और नंबर 2 B2B ज्वैलरी शो बन चुका है। इस वर्ष शो में 50,000 से अधिक विज़िटर्स आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि “इस बार का जेजेएस व्यापार वृद्धि और नए आयामों के साथ उद्योग के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।”

————-

JJS 2025, Jaipur Jewellery Show, Coloured Gemstones, Shweta Sharda, 1225 Booths, Pink Club JJS, Jewellery Design Festival, #JJS 2025, #Jaipur Jewellery Show, #Shweta Sharda, #Colored Gemstones, #Jewellery Exhibition Jaipur, #PInk Club JJS, #JJDF Jaipur, #Jewellery Events India

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com