
महिला दिवस पर जयश्री ज्वेलर्स करेगा महिलाओं का सम्मान…
8 मार्च को जयश्री ज्वेलर्स में महिला दिवस समारोह
महिला दिवस पर जयश्री ज्वेलर्स करेगा महिलाओं का सम्मान, कार रैली का भी आयोजन
अक्स फाउंडेशन की निदेशक अनिता माथुर एवं जय श्री ज्वेलर्स के निदेशक अवंत जैन एवं कृतिका जैन ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयश्री ज्वेलर्स, एक प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड है जो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है । यह कार्यक्रम में जय श्री ज्वेलर्स स्टोर पर 8 मार्च को आयोजित किया जायेगा। गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर जयश्री ज्वेलर्स के डायरेक्टर अवंत जैन ने बताया कि महिलाओं को विशेष सम्मान देने के लिए यह आयोजन रखा गया है। 8 मार्च को जय श्री ज्वेलर्स स्टोर पर महिला ग्राहकों के लिए एक विशेष ऑफर भी रखा गया है, जहां उन्हें छावा फिल्म के लिए एक मुफ्त मूवी पास दिया जायेगा। इसके अलावा, चुनिंदा ज्वेलरीआइटम्स पर विशेष छूट दी गई है। महिला दिवस संग्रह का अनावरण किया गया, जिसमें आश्चर्यजनक डिजाइन और शिल्पकला शामिल होंगे।
महिलाएं शक्ति, सौंदर्य और साहस का प्रतीक: अवंत जैन
जयश्री ज्वेलर्स के निदेशक अवंत जैन ने कहा कि “हम मानते हैं कि महिलाएं शक्ति, सौंदर्य और साहस का प्रतीक हैं। इस महिला दिवस पर, हम उनकी शक्ति को उनके साथ मिलकर आगे बढ़ा कर सशक्त बनाना चाहते हैं । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला ग्राहकों की मौजूदगी को लेकर स्टोर पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। महिलाओं को एक दिन के लिए पैम्परिंग, शॉपिंग और मनोरंजन का आनंद मिलेगा ,जयश्री ज्वेलर्स की महिला टीम के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे ,और उनके साथ गेम्स ओर मनोरंजन गतिविधि में शामिल होंगे।
महिला सशक्तिकरण का समर्थन जरूरी: कृतिका जैन
इस मौके पर जय श्री ज्वेलर्स की कृतिका जैन ने बताया कि जयश्री ज्वेलर्स हमेशा महिला सशक्तिकरण का समर्थन करने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह महिला दिवस समारोह इस प्रतिबद्धता के तहत महिलाओं को विशेष और मूल्यवान महसूस कराने के प्रति समर्पण का प्रमाण रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले 25वर्षों से जयश्री ज्वेलर्स एक प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड है, जो अपने आश्चर्यजनक डिजाइन, असाधारण शिल्पकला और ग्राहक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। 25 वर्षों की विरासत के साथ, जयश्री ज्वेलर्स ज्वेलरी उद्योग में एक विश्वसनीय नाम है ।
स्टोर पर मौजूद ज्वैलरी और डिजाइन्स के बारे में ज्यादा जानकारी निम्न ईमेल एड्रेस और फोन नम्बर से ली जा सकती है।
jaishreedigitalteam@gmail.com
+918094111996
महिला दिवस पर कार रैली का आयोजन: अनिता माथुर
इसके अलावा अक्स फाउंडेशन और जय श्री ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक कार रैली का भी आयोजन 8 मार्च को किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों महिलाएं आगरा रोड 52 फुट हनुमान प्रतिमा तक कार रैली के माध्यम से महिलआ सशक्तिकरण को प्रदर्शित करेंगी। अक्स फाउंडेशन की फाउंडर अनिता माथुर ने प्रेसवार्ता के दौरान इस आयोजन की पूरी जानकारी साझा की।