
”स्वागत है राजस्थान” से गूंजा जापान- मुख्यमंत्री भजनलाल का भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का टोक्यो में राजू मंगोड़ीवाला ने किया अभिनंदन
भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में जुटे प्रवासी
टोक्यो, (dusrikhabar.com)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय यात्रा पर सिओल से जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे। टोक्यो में एक निजी होटल में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक एवं ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला व यामानाशी ज्वैलरी एसोसिएशन के चेयरमैन नवीन सौंखियां के संयुक्त नेतृत्व में प्रवासी राजस्थानियों ने गर्मजोशी के नारों “स्वागत है राजस्थान -स्वागत है मुख्यमंत्री जी” से अभिनंदन किया गया।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

राजू मंगोड़ीवाला ने टोक्यो में किया सीएम भजनलाल का स्वागत
बड़ी संख्या में जुटेंगे निवेशक
राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आपणो अग्रणी राजस्थान के तहत दिसंबर में होने वाली राजस्थान राईजिंग मीट हेतु जापान में रह रहे भारतीय व राजस्थानी प्रवासियों में उत्साह है। और बड़ी संख्या में निवेशक जापान में होने वाली रोड़ शो में जुटेंगे। (State coordinator of BJP business cell, Raju Mangodiwala congratulated CM Bhajanlal in Tokyo)
read also: पर्यटन सचिव रवि जैन निकले पर्यटन स्थलों के दौरे पर, स्मारकों का सौन्दर्य निहारा…!
तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री डा.प्रेमचंद बैरवा व अन्य प्रतिनिधि मंडल का भी तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला,जापान राजस्थान प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवीन सौंखियां,गारमेन्ट्स एक्सपोर्टर ज्ञान प्रकाश मित्तल, इण्डस्ट्रियल कौशल शर्मा, संगीता शर्मा, श्रीकांत बड़वे, किरण शाह व किशोर तिलवानी सहित दर्जनों व्यवसायियों व प्रवासी बंधुओं की उपस्थिति रही।
read also: पीएम मोदी आज करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2024 का शुभारंभ, क्या होगा खास, पढ़िए पूरी खबर…
जापानी निवेशक हैं राजस्थान सरकार के साथ
जापान से जुड़े राजस्थानी प्रवासी व यामानाशी ज्वैलरी एसोसिएशन के चैयरमेन नवीन सौंखियां ने बताया कि कोरोना काल के समय भी टीम ने वर्चुअल रूप से जुड़कर मानवीयता के इस विषम परिस्थिति में सहयोग किया था।
read also: 22 सितम्बर को मनाएंगे विजय स्मृति दिवस, बच्चे जानेंगे महाराणा प्रताप की ये अनबूझी कहानी…
आज जब राजस्थान में विकास की डोर आगे बढ़ रही है तो जापान में रह रहे निवेशकों का साथ भी राजस्थान सरकार के साथ है और जापान के निवेशक हमेशा राजस्थान की मदद के लिए तत्पर रहेंगे।