
जल जीवन मिशन घोटाले में महेश जोशी के करीबी संजय 4 दिन के रिमांड पर…
पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय ईडी की हत्थे चढ़े
ईडी ने कोर्ट में पेश कर संजय बढ़ाया का लिया 4 दिन का रिमांड
मनी लॉन्ड्रिग की धाराओं में की गिरफ्तारी
जयपुर। जेजेएम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के करीबी और उनका लेन देन का काम संभालने वाले संजय बढ़ाया को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड ली है। संजय को घोटाले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार संजय को ईडी ने सुबह 9 बजे कार्यालय में पेश होने को कहा था। संजय से ईडी ने करीब 5 घंटे पूछताछ की। इधर नाम नहीं छापने की शर्त पर ईडी के एक अफसर ने कहा कि संजय के पास से उन्हें मनी लॉन्ड्रिग से संबंधित कुछ दस्तावेज और अहम सबूत मिले हैं।
Read also: 1300 करोड़ के बैंक घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, दिल्ली-एनसीआर सहित 5शहरों में छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया है कि संजय निजी ठेकेदारो और दलालों के साथ सक्रिय रूप से सम्पर्क में रहकर पीएचईडी के अफसरों के लिए रिश्वत लेने का काम करता था। आपको बता दें कि इस मामले में ईडी ने पहले भी तीन गिरफ्तारियां की हैं। उनसे पूछताछ और पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही ईडी ने संजय बढ़ाया को गिरफ्तार किया है।