जयपुर के नारायणा स्टूडेंट Prakhar Singhvi ने अमेरिका में रचा इतिहास, Copernicus Mathematics Olympiad में जीता गोल्ड मेडल

जयपुर के नारायणा स्टूडेंट Prakhar Singhvi ने अमेरिका में रचा इतिहास, Copernicus Mathematics Olympiad में जीता गोल्ड मेडल

नारायणा के स्टूडेंट Prakhar Singhvi ने अमेरिका में Copernicus Mathematics Olympiad में जीता गोल्ड मेडल

54 देशों के 25,000 प्रतिभागियों को पछाड़कर हासिल की गोल्ड पोजीशन

भारत के लिए सम्मान का क्षण: तिरंगे में लिपटे प्रखर ने भरी देशभक्ति की भावना

नारायणा ग्रुप ने दी शुभकामनाएं, सफलता का श्रेय मेहनत और मार्गदर्शन को

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर के छात्र प्रखर सिंघवी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 6वीं कोपर्निकस मैथ्स ओलंपियाड (ग्लोबल राउंड) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। वह नारायणा इंस्टीट्यूट जयपुर में नियमित कक्षा का छात्र हैं।

read also: आज का वैदिक पंचांग व भाग्यांक: जानें 7 अगस्त 2025 को आपका दिन कैसा रहेगा

प्रखर सिंघवी ने उस वैश्विक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें 25,000 से अधिक प्रतिभागी दुनिया के 54 देशों से शामिल हुए थे। कठिन चुनौतियों और जटिल गणितीय समस्याओं के बीच प्रखर ने अपनी विश्लेषण क्षमता और तेज दिमाग के बल पर स्वर्ण पदक जीत लिया। यह प्रतियोगिता Copernicus Olympiad – A Tradition of Excellence के तहत आयोजित की गई थी।

read also:राइजिंग राजस्थान से पर्यटन निवेश को नई रफ्तार, एमओयू प्रोजेक्ट्स पर ज़मीनी काम शुरू…

पुरस्कार समारोह के दौरान प्रखर जब भारतीय तिरंगे के साथ गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट के साथ मंच पर पहुंचे, तो वह पल हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण बन गया। यह जीत केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की शैक्षणिक क्षमता और नारायणा जयपुर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण भी है।

read also:जयपुर में नई Volvo XC60 माइल्ड हाइब्रिड SUV लॉन्च,एडवांस फीचर्स और लग्ज़री लुक जैसी कई …

नारायणा ग्रुप प्रबंधन ने प्रखर और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और संस्‍थान की सतत शिक्षा पद्धति का नतीजा है। संस्थान ने प्रखर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह भी दोहराया कि ऐसे छात्र भारत का भविष्य हैं।

read also:करोड़ों में नेटवर्थ,आलीशान लाइफ,आखिर बिना फिल्में किए कहां से कमाई कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?

————-

प्रखर सिंघवी, नारायणा जयपुर, Copernicus Mathematics Olympiad, गोल्ड मेडलिस्ट छात्र, इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड, जयपुर छात्र की उपलब्धि, भारत का गौरव, Narayana School Achiever, #PrakharSinghvi, #NarayanaJaipur, #CopernicusOlympiad, #GoldMedalist, #MathOlympiad, #जयपुर_का_गौरव, #InternationalAchievement, #StudentSuccess, #NarayanaGroup,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com