जयपुर में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप का महाकुंभ, 4–6 जनवरी को JECC में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026

जयपुर में टेक्नोलॉजी और स्टार्टअप का महाकुंभ, 4–6 जनवरी को JECC में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026

जयपुर में 4 से 6 जनवरी तक जेईसीसी में राजस्थान डिजिफेस्ट–टाई ग्लोबल समिट 2026

तकनीक, गवर्नेंस और स्टार्टअप का ऐतिहासिक संगम

CM भजनलाल शर्मा से लेकर वैश्विक टेक दिग्गज करेंगे भविष्य की दिशा तय

AI, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबिलिटी पर होगा मंथन

विजय श्रीवास्तव, 

जयपुर,dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर एक बार फिर टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम का वैश्विक केंद्र बनने जा रही है। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 4 से 6 जनवरी तक राजस्थान डिजिफेस्ट – टाई ग्लोबल समिट 2026 का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश सरकार और टाई राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में देश-दुनिया के नीति-निर्माता, टेक विशेषज्ञ, निवेशक और स्टार्टअप फाउंडर एक मंच पर जुटेंगे।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 1जनवरी, गुरुवार, 2026

नीतिगत नेतृत्व से मिलेगा डिजिटल विजन

इस वैश्विक मंच पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद समिट की नीतिगत दिशा तय करेंगे।

सूचना-प्रोद्योगिकी-सचिव-रवि-कुमार-सुरपुर

रवि कुमार सुरपुर

प्रशासनिक नेतृत्व की ओर से मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और केडीईएम के सीईओ संजीव गुप्ता भारत के डिजिटल एजेंडा और ई-गवर्नेंस पर विचार साझा करेंगे।

read also: फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन-5 में मॉडल्स ने जी स्टूडियो में की कैटवॉक

सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव रवि सुरपुर ने कहा कि यह समिट टेक्नोलॉजी, गवर्नेंस, स्टार्टअप्स और संस्कृति के संगम का एक ऐतिहासिक मंच बनने जा रहा है। इस वैश्विक मंच पर सरकार, प्रशासन, के साथ विश्‍व स्‍तर के विशेषज्ञ, इन्‍वेस्‍टर्स , उद्यमी और स्‍टार्टअप जमा होंगे।

वैश्विक और भारतीय टेक दिग्गजों का जमावड़ा

IAS हिमांशु गुप्ता

हिमांशु गुप्ता

डीओआईटी कमिश्नर हिमांशु गुप्ता के अनुसार, समिट में अंतरराष्ट्रीय और भारतीय टेक लीडर्स अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे राजस्थान के युवा स्टार्टअप्स को वैश्विक एक्सपोज़र मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में एमआईटी के प्रोफेसर रमेश रास्कर, स्ट्रैटीजाइज़र के अलेक्जेंडर ऑस्टरवाल्डर और अरामेक्स के संस्थापक फादी गंदूर शामिल हैं। वहीं भारतीय स्टार्टअप आइकॉन में अलख पांडे (PhysicsWallah), अमित जैन (CarDekho), प्रशांत टंडन (Tata 1mg), राघव चंद्रा (Urban Company) और रिकांत पिट्टी (EaseMyTrip) मुख्य आकर्षण रहेंगे।

read also:चीन से लेकर जापान और ऑस्ट्रेलिया तक नए साल का जश्न, कहीं घंटियां बजाकर तो कहीं नाच-गाकर हुआ स्वागत

संस्कृति, खेल और सस्टेनेबिलिटी का अनोखा संगम

महावीर प्रसाद संयोजक डिजिफेस्ट राजस्थान

महावीर प्रताप शर्मा

टाई ग्लोबल समिट के संयोजक महावीर प्रताप शर्मा ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान को ग्लोबल मैप पर नई पहचान देगा।
समिट में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता रिकी केज, पूर्व टेनिस स्टार विजय अमृतराज, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग खेल और Sustainability पर चर्चा करेंगे।

वहीं अभिनेत्री और यूएनडीपी एसडीजी एडवोकेट भूमि पेडनेकर सामाजिक प्रभाव और रचनात्मक अर्थव्यवस्था पर अपने विचार रखेंगी।

read also:गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में लेज़र सर्जरी की आधुनिक कार्यशाला

राजनैतिक नेतृत्व, वैश्विक टेक्नोलॉजिस्ट और सांस्कृतिक हस्तियों का एक अनोखा संगम

डॉ शीनू झंवर, डायरेक्टर अपेक्स हॉस्पिटल जयपुर

डॉ. शीनू झंवर

टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने कहा कि यह 10वां संस्करण AI, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबिलिटी और क्रिएटिव इकोनॉमी पर संवाद के नए मानक स्थापित करेगा। उन्होंने ने बताया कि वैश्‍विक वक्‍ताओं की इस लिस्‍ट के साथ समिट ने राजनैतिक नेतृत्व, वैश्विक टेक्नोलॉजिस्ट और सांस्कृतिक हस्तियों का एक अनोखा संगम पेश किया है।

शीनू झंवर ने कहा कि यह समिट एआई, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सस्टेनेबिलिटी और क्रिएटिव इकोनॉमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद के लिए एक बहुआयामी वैश्विक मंच के रूप में उभरा है। इसका लम्बे समय तक युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

read also: LIVE राजस्थान में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, होटल-रिसॉट्‌र्स में परफॉर्मेंस: विदेशी युवती ने तलवार के साथ किया बेली डांस, दलेर मेहंदी के भाई ने गाए पंजाबी गाने

————–

#RajasthanDigifest, #TiEGlobalSummit, #StartupIndia #TechSummit, #JaipurEvents, #AIIndia, #DigitalRajasthan, Rajasthan Digifest 2026, TiE Global Summit, Jaipur Startup Event, JECC Jaipur, Technology Summit Rajasthan, AI and Startups, Digital India Summit

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com