जयपुर में सजेगा पीढ़ियों का कला संगम, 9 से एटेलियर्स हब प्रदर्शनी

जयपुर में सजेगा पीढ़ियों का कला संगम, 9 से एटेलियर्स हब प्रदर्शनी

नई पीढ़ी से वरिष्ठ कलाकारों तक—एटेलियर्स हब की वार्षिक कला प्रदर्शनी

जवाहर कला केंद्र में 4 दिन तक दिखेगी नई-पुरानी पीढ़ी की रचनात्मक उड़ान

कक्षा 6 के विद्यार्थियों से 50+ कलाकारों तक, एक मंच पर दिखेगा पीढ़ियों का कला संवाद

लोक क्वीन सीमा मिश्रा करेंगी उद्घाटन, नामचीन कलाकारों की रहेगी मौजूदगी

टॉक शो, विविध कला माध्यम और उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच

महावीर,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के कला प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर आने वाला है। एटेलियर्स हब वार्षिक कला प्रदर्शनी 2026 का आयोजन 9 से 12 जनवरी तक जवाहर कला केंद्र, जयपुर की सुकृति एवं सुरेख कला दीर्घा में किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी न केवल युवा बल्कि वरिष्ठ कलाकारों की रचनात्मकता को एक साथ प्रस्तुत कर पीढ़ियों के बीच कला संवाद को नई दिशा देगी।

read also:राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन में प्रदेश पुलिस पर क्यों नाराज हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा?

नई पीढ़ी से वरिष्ठ कलाकारों तक—कला का अनूठा संगम

इस वार्षिक कला प्रदर्शनी में लगभग 20 युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों की कृतियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है। कक्षा 6 के विद्यार्थियों से लेकर 50 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों को एक समान मंच प्रदान किया गया है, जिससे उभरती और अनुभवी प्रतिभाओं के बीच संवाद सशक्त हुआ है।

मेंटोरशिप से निखरी कलाकृतियाँ, विविध माध्यमों में प्रस्तुति

प्रदर्शनी में चित्रकला सहित विभिन्न कला शैलियों और माध्यमों में तैयार रचनाएँ प्रदर्शित की जाएंगी। ये सभी कृतियाँ प्रसिद्ध चित्रकार श्री दुर्गेश अटल एवं एटेलियर्स हब की संस्थापक हेमल कंकरवाल के मार्गदर्शन में तैयार की गई हैं। यह आयोजन कला प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और नवाचार का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करता है। 

'इन देशों में न करें यात्राएं', US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; क्या भारत का नाम भी

read also:रिलायंस के लिए ये बड़ा काम करेंगे अमिताभ बच्चन, हो गई डील… तस्वीरें भी आईं

9 जनवरी को भव्य उद्घाटन, नामचीन हस्तियों की उपस्थिति

प्रदर्शनी का उद्घाटन 9 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे होगा। मुख्य अतिथि: भारत की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं लोक क्वीन ऑफ इंडिया सुश्री सीमा मिश्रा, विशेष अतिथि: वरिष्ठ कलाकार नाथूलाल वर्मा, जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, आईएएस एवं लेखक-कवि निशांत जैन और सुप्रसिद्ध कलाकार गोपाल स्वामी खेतांची आयोजन में शरीक होंगे। 

read also:राजस्थान-हाईकोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट नाराज: दहेज-हत्या के मामले में 23 साल तक ट्रायल नहीं हुआ, देशभर के हाईकोर्ट से गंभीर लंबित मामलों की मांगी रिपोर्ट

10 जनवरी को टॉक शो—विद्यार्थियों और कलाकारों के बीच सीधा संवाद

प्रदर्शनी के अंतर्गत 10 जनवरी को एक विशेष टॉक शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों और प्रतिष्ठित कलाकारों के बीच कला से जुड़े प्रश्न-उत्तर और संवाद होगा। एटेलियर्स हब की संस्थापक हेमल कंकरवाल एवं मेंटर दुर्गेश अटल ने बताया कि यह पहल उभरते कलाकारों को प्रोत्साहन देने और कला संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

'इन देशों में न करें यात्राएं', US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; क्या भारत का नाम भी

प्रदर्शनी समय

जवाहर कला केंद्र, जयपुर
9–12 जनवरी 2026
10 जनवरी से 12 जनवरी तक: प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक
(उद्घाटन: 9 जनवरी, सायं 5 बजे)

read also:‘इन देशों में न करें यात्राएं’, US ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; क्या भारत का नाम भी

———————

Ateliers Hub Art Exhibition, Jaipur Art Exhibition 2026, Jawahar Kala Kendra Exhibition, Contemporary Art Jaipur, Emerging Artists Exhibition, Art Talk Show Jaipur, 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com