जयपुर सरस डेयरी का बड़ा कदम, 5 अप्रेल को 3 ऐतिहासिक योजनाओं का लोकार्पण

जयपुर सरस डेयरी का बड़ा कदम, 5 अप्रेल को 3 ऐतिहासिक योजनाओं का लोकार्पण

3 नई योजनाओं और 23 नए उत्पादों की लॉन्चिंग करेगी जयपुर सरस डेयरी 

आईस्क्रीम, फ्लेवर्ड मिल्क, श्रीखंड और कोल्ड कॉफी नए कलेवर और फ्लेवर में लॉन्च करेगी सरस डेयरी

विभागीय कैबिनेट मंत्री जोराराम और राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म सहित कई गणमान्य करेंगे शिरकत

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। सरस डेयरी जयपुर की ओर से शनिवार, 5 अप्रेल को बिरला सभागार में ऐतिहासिक तीन योजनाओं की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष,  विजया राहटकर, कैबिनेट मंत्री (पशुपालन एवं डेयरी विभागे देवस्थान विभाग), जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री (गृह, गोपालन, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य विभाग) राजस्थान सरकार, जवाहर सिंह बेढम, राज्य मंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग, गौतम कुमार,  शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग, मंजू राजपाल,  शासन सचिव पशुपालन एवं गोपालन, डॉ० समित शर्मा, प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक, श्रुति भारद्वाज, आर.सी.डी.एफ. के आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश पूनिया, अध्यक्ष, जयपुर दुग्ध संघ करेंगे। वहीं कार्यक्रम में मनीष कुमार, आर.ए.एस. प्रबन्ध संचालक जयपुर दुग्ध संघ भी उपस्थित रहेंगे। 

 

आपको बता दें कि होली से पूर्व आरसीडीएफ के एक आयोजन में इन योजनाओं पर चर्चा की गई थी और जल्द ही इन्हें अमल में लाने की बात विभागीय मंत्रियों और अफसरों ने कही थी। उसी कड़ी में सरस की ओर से तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ विभागीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा। 

तीन योजनाओं का शुभारंभ 

इन योजनाओं में पहली योजना सरस मायरा योजना है जो आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है इस योजना के तहत ₹21,000 की आर्थिक सहायता डेयरी में काम करने वाले लोगों की प्रति बेटी की शादी पर (अधिकतम दो बेटियों तक) परिजनों को दी जाएगी। यह योजना से सहकारी दुग्ध क्षेत्र में देश की पहली ऐसी पहल है जो महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण बनेगी। 

दूसरा रूफटॉप सोलर प्लांट योजना का उद्घाटन किया जाएगा, इस योजना के अन्तर्गत जयपुर डेयरी की 3400 समितियों पर सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना की जाएगी जिसमें कुल 25–28 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन कर बिजली बिल में शून्य खर्च की ओर बड़ा कदम होगा। यह योजना पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर समितियों की दिशा में अभिनव पहल साबित होगी। वहीं तीसरी ऐतिहासिक योजना के रूप में सरस की ओर से बायोफ्लेक्सी प्लांट योजना का भी लोकार्पण किया जाएगा। इसमें जैविक कचरे से घर पर मुफ्त रसोई गैस बनाने की प्रक्रिया होगी जिसमें किसानों को ₹5000 की सब्सिडी, हर माह 1.5 सिलेंडर जितनी गैस की क्षमता के लिए दी जाएगी। इससे जैविक खाद और ईंधन दोनों के क्षेत्र में यह योजना एक क्रांतिकारी समाधान बनेगी। 

जयपुर शहर के लिए 23 नए उत्पादों की लॉन्चिंग 

स्वाद और शुद्धता का संगम लिए नए सरस डेयरी 23 नए उत्पादों की लॉन्चिंग भी करेगी। सरस डेयरी जयपुर के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने जानकारी देते हुए कहा कि बाजार की मांग और उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए सरस ब्रांड के तहत 23 नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे। 

इन उत्पादों में 5 रुपए से 20 रुपए मूल्य तक की आइस्क्रीम और कुल्फी सरस लॉन्च करने जा रही है। इनमें ऑरेंज कैंडी, मैंगो डॉली, मावा कुल्फी, केसर पिस्ता कुल्फी, क्रंची चोकोबार, प्लेन चोकोबार आदि शामिल होंगी। 

इसके अलावा 100  ग्राम की पैकिंग में 25 रुपए के मूल्य पर श्रीखंड के इलायची, पाइनेपल, कोकोनट, ब्लैकबेरी और केसर फ्लेवर में बाजार में उपलब्ध होंगे। 

वहीं फ्लेवर्ड मिल्क 200 एमएल की पैकिंग 30 रुपए में चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, केसर, बादाम, कॉफी सहित 9 नए वैरिएंट में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। 

साथ ही कोल्ड कॉफी भी उच्च गुणवत्ता और शुद्धता के साथ आधुनिक तकनीक के साथ सरस डेयरी अपने उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाएगी। 

इस अवसर पर जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया ने कहा कि “आज का उपभोक्ता गुणवत्ता, स्वाद और सामाजिक जिम्मेदारी की अपेक्षा करता है। इन योजनाओं और उत्पादों के जरिए जयपुर डेयरी ने एक बार फिर साबित किया है कि वह नवाचार, सेवा और शुद्धता के मामले में देश की अग्रणी संस्था है।”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com