
जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर हेरिटेज फोटो-पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईटीसी राजपूताना में किया उद्घाटन
जयपुर हेरिटेज फोटो-पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू
जयपुर के मंदिरों, धरोहरों और संस्कृति की दुर्लभ तस्वीरें केंद्र में
जयपुर 300 वर्ष को लेकर बड़े आयोजनों की तैयारी
जयपुर,dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस अवसर पर शुरू हुए राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत आयोजित जयपुर हेरिटेज फोटो और पेंटिंग एग्जीबिशन के चौथे सीजन ने शहर की कला और धरोहर प्रेमियों को आकर्षित कर लिया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो और पेंटिंग एग्जीबिशन का चौथा सीजन गुरुवार को आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलेरी में शुरू हुआ। इस विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। यह प्रदर्शनी 20 नवंबर तक कला प्रेमियों और पर्यटकों के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी में इस बार पहली बार जयपुर के मंदिरों, हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, वॉल सिटी, पुरानी गलियों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी दुर्लभ और खूबसूरत तस्वीरें एक ही मंच पर प्रस्तुत की जा रही हैं। यहां पुराने दौर की ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफी और आधुनिक जयपुर की रंगीन झलकियां विशेष आकर्षण बनी हुई हैं। एग्जीबिशन में शहर के जाने-माने फोटोग्राफर्स को अपनी कला और प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है, जिससे यह मंच एक महत्वपूर्ण कला संगम बन गया है।
उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूरी गैलरी का अवलोकन किया और हर पेंटिंग व फोटोग्राफ को ध्यानपूर्वक देखा। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस पर शुरू यह प्रदर्शनी शहर की इतिहास, संस्कृति और हेरिटेज को समझने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिलकर जयपुर की समृद्ध धरोहर के संरक्षण की जिम्मेदारी निभाएं, क्योंकि यही हमारी पहचान है।
दिया कुमारी ने यह भी बताया कि जयपुर जल्द ही 300 साल पूरे करने जा रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार कई बड़े सांस्कृतिक और ऐतिहासिक आयोजनों की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार संस्कृति और धरोहर संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है और इसमें नागरिकों, कलाकारों तथा स्थानीय लोगों की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर शहर के मास्टर फोटोग्राफर्स, प्रसिद्ध कलाकार और कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। आयोजन ने न केवल कला प्रेमियों को आकर्षित किया, बल्कि जयपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का एक भव्य माध्यम भी बना।
————-
Jaipur Heritage Photo Exhibition, Rajasthan Photo Festival, Diya Kumari, ITC Rajputana, Jaipur Foundation Day, Heritage Monuments, Jaipur 300 Years, #Jaipur Foundation Day, #Rajasthan Photo Festival, #Diya Kumari, #Heritage Exhibition, #ITC Rajputana, #Jaipur Culture, #Jaipur 300 Years, #Photo Exhibition
