बृज रस में डूबी जयपुर की शाम: कृष्ण लीला, माखन भोग और महारास ने बाँधा समां

बृज रस में डूबी जयपुर की शाम: कृष्ण लीला, माखन भोग और महारास ने बाँधा समां

नन्हें-मुन्नों के बाल कृष्ण रूप ने दर्शकों का मन मोहा

बृज कलाकारों की लोक प्रस्तुतियों से गूंज उठा पाथेय कण सभागार

वित्त आयोग अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का अभिनंदन

नवीन सक्सेना,

जयपुर,(dusrikhabar.com)। जयपुर में रविवार को मालवीय नगर स्थित पाथेयकण संस्थान सभागार रविवार शाम उस समय “बोल गिर्राज महाराज की जय, बोल श्री राधे” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा जब डीग भरतपुर के एक दर्जन से अधिक लोक नाट्य कलाकारों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव लीला की मनमोहक प्रस्तुति से बृज अंचल की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।

read also:आज का वैदिक पंचांग और भाग्यफल: जानें रविवार, 24 अगस्त 2025 का राशिफल और शुभ मुहूर्त

कृष्ण लीला माखन भोग एवं महारास में बिखरी बृज अंचल की छटा

लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा आयोजित कृष्ण लीला, माखन भोग, और महारास जैसे आयोजन ने न केवल बाल-रूप कान्हा को मंच पर जीवंत किया भक्ति भाव से परिपूर्ण ब्रज अंचल के लोक गीत “नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई “ की स्वर लहरी में दर्शक भाव विभोर हो गए और कान्हा कान्हा गाने लगे। भगवान शंकर की वंदना से नंद बाबा का आंगन भी जीवंत हो गया।

नन्हें-मुन्नों की बाल कृष्ण रूपी अदाओं ने मोहा मन

बाल रूप में कान्हा ने किया सबका मन मोह

300 से अधिक दर्शकों से खचाखच भरा सभागार उस समय कृष्ण–यशोदामय हो उठा जब लोहागढ़ विकास परिषद की ओर से कृष्ण लीला माखन भोग और महारास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पांच वर्ष तक के बच्चों ने श्रीकृष्ण का रूप धारण कर, मंच पर रखी हांडियों से माखन की चुराई की झलकियों के जरिए बाल लीला का अद्भुत चित्रण किया। उनकी मासूम अदाएं और भाव-भंगिमाएं दर्शकों को यशोदा-कृष्ण के युग में ले गईं।

read also:ताल, लय और भाव से सजी गणेश वंदना: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम

मालवीय नगर स्थित पाथेय कण संस्थान सभागार में महारास

लोक संस्कृति की झलकियों ने लुभाया मन

डीग भरतपुर से आए कलाकारों ने श्रीजी बृज गोप लोक कला मंच के माध्यम से कृष्ण जन्मोत्सव लीला, लट्ठमार होली, मयूर नृत्य, और लांगूरिया जैसे लोकनाट्यों की प्रस्तुति दी। नंद जू के अंगना में बज रही आज बधाई” जैसे लोक गीतों ने भक्ति भाव को चरम पर पहुँचा दिया।

read also:देवव्रत का नाम कैसे पड़ा भीष्म, क्या थी कठोर प्रतिज्ञा जिसके कारण मिला इच्छामृत्यु का वरदान

दीप प्रज्जवलन और विशिष्ट अतिथि सम्मान की परंपरा

कार्यक्रम का शुभारंभ पुरातत्वविद डॉ विनय गुप्ता, निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ रीता प्रताप, जयपुर रंगमंच की वरिष्ठ कलाकार संगीता गेरा और रंगकर्मी राजेन्द्र शर्मा ने गणेश वंदना और राधा कृष्ण के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया। इसके पश्चात श्रीजी बृज गोप लोक कला मंच के कलाकारों ने कृष्ण जन्मोत्सव लीला, मयूर महाराज, बम भोले वंदना, लट्ठमार फूलों की होली और लांगूरिया जैसी प्रस्तुतियों से ब्रज की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर नृत्य और भजन गाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। 

read also:राजस्थान के नए स्टेट एक्सप्रेस-वे पर कम लगेगा टोल: सोलर-कंपनियों को लगाने होंगे एक के बदले 5 पेड़, एम्स की तर्ज पर बनेगा रिम्स

वित्त आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी का किया अभिनंदन

राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “बृज संस्कृति और कृष्ण भक्ति हमारे समाज की आत्मा हैं।” लोहागढ़ विकास परिषद द्वारा उन्हें शॉल, माल्यार्पण और अभिनंदन पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

महाआरती और प्रसाद वितरण से हुआ समापन

कार्यक्रम का समापन भगवान के युगल स्वरूप की महाआरती से हुआ। दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर आरती में भाग लिया। सरस डेयरी द्वारा श्रीखंड प्रसाद वितरित किया गया। लोहगढ़ विकास परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा ने सभी श्रद्धालु दर्शकों को स्वागत किया और उन्हें संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष से जन्माष्टमी के पर्व पर श्रीकृष्ण महारास लीला के आयोजन की शुरुआत की गई है जिसमे बृज अंचल के लोग बड़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र भरतपुरी और विट्ठल पारीक ने किया।

read also:बॉलीवुड के पांच सेलेब्स: पहले हुआ इश्क, शादी भी रचाई, फिर तलाक लेकर रिश्ता किया खत्म

————- 

कृष्ण लीला, माखन भोग, महारास, बृज अंचल, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, बाल कृष्ण, लोक संस्कृति, डॉ अरुण चतुर्वेदी, लोहागढ़ विकास परिषद, जयपुर कार्यक्रम, कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन, ब्रज की छटा, #कृष्णलीला, #श्रीकृष्ण_जन्मोत्सव, #जयपुरसमाचार, #बृज_संस्कृति, #लोक_कलाकार, #माखन_चोर_कृष्ण, #डॉअरुणचतुर्वेदी, #जयपुर_इवेंट्स, #कृष्ण_भक्ति, #ब्रज_अंचल_की_छटा,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com