उदयपुर में IT मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, कंपनी के सीईओ सहित तीन आरोपी…!

उदयपुर में IT मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, कंपनी के सीईओ सहित तीन आरोपी…!

बर्थ-डे और न्यू ईयर पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने दिया वारदात को अंजाम

कार के डैशकैम में कैद हुई पूरी घटना, ऑडियो-वीडियो बने अहम सबूत

महिला अपराध की ASP को सौंपी जांच, पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का मामला

 

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान के उदयपुर से एक दिल दहला देने वाला गैंगरेप मामला सामने आया है, जहां एक प्राइवेट IT कंपनी की महिला मैनेजर के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप है। पीड़िता ने अपनी ही कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी घटना कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई, जो अब जांच का अहम आधार बन चुकी है।

होटल में पार्टी, फिर सुनियोजित साजिश

पुलिस के अनुसार, पीड़िता एक निजी IT कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि 20 दिसंबर को कंपनी के CEO की बर्थ-डे और न्यू ईयर पार्टी शोभागपुरा स्थित एक होटल में आयोजित की गई थी। पार्टी में CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद थे। देर रात तक पार्टी चली और इस दौरान शराब का अत्यधिक सेवन किया गया।

पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर अन्य मेहमानों को धीरे-धीरे पार्टी से रवाना कर दिया गया। आरोप है कि यह सब पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया, ताकि पीड़िता को अकेला किया जा सके।

चलती कार में बेहोशी और दुष्कर्म

रात करीब 1:45 बजे, पीड़िता को उसी की कार में बैठाकर घर छोड़ने के लिए निकला गया। रास्ते में एक दुकान से कुछ खरीदकर उसे पिलाया गया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को छेड़छाड़ और दुष्कर्म का शिकार पाया। पीड़िता के अनुसार, CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

सुबह करीब 5 बजे उसे घर छोड़ा गया। पूरी तरह होश में आने पर पीड़िता को अपने साथ हुई दरिंदगी का एहसास हुआ और उसने तुरंत सबूत जुटाने शुरू किए।

सुखेर थाना उदयपुर

डैशकैम में कैद हुई दरिंदगी

पीड़िता ने अपनी कार के डैशकैम का ऑडियो-वीडियो फुटेज चेक किया, जिसमें आरोपियों की हरकतें रिकॉर्ड मिलीं। यही फुटेज अब मामले का सबसे अहम सबूत बन गया है। इसके बाद पीड़िता ने 23 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है और जांच महिला अपराध की ASP माधुरी वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

————-

#Udaipur Crime, #Gangrape Case, #IT Company News, #Women Safety, #Rajasthan Crime, #Sexual Assault News, Udaipur gang rape, IT company manager gang raped, rape in moving car, CEO accused of rape, dashcam video evidence, Udaipur women crime

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com